Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 1 नवंबर 2022

अब A फॉर अर्जुन और B फॉर बलराम कहिए, यूपी के इस स्कूल ने ABCD का बताया नया मतलब



 अब A फॉर अर्जुन और B फॉर बलराम कहिए, यूपी के इस स्कूल ने ABCD का बताया नया मतलब

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक स्कूल में A फॉर एप्पल नहीं बल्कि A फॉर अर्जुन पढ़ाया जा रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य के मुताबिक इस पद्धति से बच्चों को पौराणिक और ऐतिहासिक ज्ञान मिलेगा। सोशल मीडिया पर इस किताब की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही किताब में A से लेकर Z तक के शब्दों के मतलब भारतीय पौराणिक इतिहास के बारे में बता रहा है।

लखनऊ के अमीनाबाद में स्थित अमीनाबाद इंटर कॉलेज 125 साल पुराना स्कूल है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक यहां स्कूल के बच्चों को ABCD का नया मतलब बताया जा रहा है। जो भारतीय ऐतिहासिक और पौराणिक महापुरुषों के नाम से संबंधित है। किताब में  ABCD का मतलब बताते हुए सचित्र उसके बारे में वर्णन भी किया गया है। जैसे A फॉर अर्जुन इज अ ग्रेट वॉरियर ऐसे ही B फॉर का मतलब बलराम इज ब्रदर ऑफ कृष्णा बताया गया है।

किताब के बारे में अमीनाबाद के प्रधानाध्यापक साहेब लाल मिश्रा ने बताया कि छात्रों को भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी ना के बरबार है इसलिए उनके ज्ञान को बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया है। इससे छात्र भारतीय संस्कृति से परिचित हो सकेंगे। अंग्रेजी वर्णमाला का पीडीएफ फॉर्मेट सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें