Delhi MCD Chunav: डीएसएसएसबी ने किया परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव
DSSSB JSA Skill Test :नगर निगम चुनाव के मद्देनजर दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने एलडीसी पद के लिए होने वाली टाइपिंग और स्किल टेस्ट परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की जूनियर सचिवालय सहायक के पद के लिए होने वाली स्किल टेस्ट परीक्षा 3-4 दिसंबर को आयोजित की जानी थी।
इसके एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए थे, लेकिन एमसीडी चुनानों के कारण परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। तीन और चार दिसंबर की जगह यह अब 11 और 12 दिसंबर को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी।
बोर्ड की वेबसाइट से अपलोड किए गए प्रवेश पत्र भी निर्धारित तिथि तक मान्य होंगे। इसलिए अब उम्मीदवारों को दोबारा से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं करने होंगे। ध्यान रहे कि दिल्ली में निगम चुनाव के लिए चार दिसंबर को मतदान होना है, जिसके मद्देनजर परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें