Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 11 नवंबर 2022

राजस्थान सरकार का रोजगार मेला आज से, ये 200 कंपनियां देंगी 20 हजार नौकरियां, यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

 

राजस्थान सरकार का रोजगार मेला आज से, ये 200 कंपनियां देंगी 20 हजार नौकरियां, यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

राजस्थान सरकार का सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग आज से डिजिफेस्ट-जॉबफेयर- 2022 का जोधपुर में आयोजन कर रहा है। 11, 12 और 13 नवम्बर को आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में 20 हजार से अधिक युवाओं के लाभान्वित होने की उम्मीद है। रेजीडेंसी रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित होने वाले इस खास रोजगार मेले में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत भी उपस्थित होंगे। आई.टी. जॉब फेयर में सम्मिलित होने से पूर्व अभ्यर्थी ऑनलाइन itjobfair.rajasthan.gov.in की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं तथा आईटी जॉब फेयर स्थल पर भी पंजीकरण करवाए जाने की व्यवस्था की जाएगी। आईटी जॉब फेयर में सभी तरह के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं यथा अकुशल/ अनुभवी/ अर्धकुशल आदि। अभी तक करीब 70 हजार लोग इसमें रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने बताया कि विभाग की ओर से तकनीकी नवाचारों के प्रदर्शन के लिए जयपुर के बाद जोधपुर में डिजिफेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। डिजिफेस्ट के दौरान ही यहां रोजगार मेले का भी आयोजन होगा, जिसमें 10वीं, 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर आदि परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलवाया जाएगा। 

ये कंपनियां होंगी शामिल

ई एंड वाई, केपीएमजी, इंफोसिस, जी4एस, महिंद्रा फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, रिलायंस जियो, वोडोफोन, अक्ष, एलएंडटी, स्पार्क मिंडा, बजाज मोटर्स, इंफोसिस बीपीओ, एस्सेलप्रॉपैक, डीबी कॉर्प, ताज हरि, औरियनप्रो, आइडिया इन्फिनिटी, भवन साइबरटेक, जीनस, अदानी ग्रीन, सुजलॉन, एयू फाइनेंस, आईआईएफएल, जेनपैक्ट, क्लब महिंद्रा, क्वेस कॉर्प जैसी 200 से अधिक कंपनियां इस जॉब फेयर में युवाओं को रोजगार देगी।

यहां करें रजिस्ट्रेशन

आईटी जॉब फेयर में सम्मिलित होने से पूर्व अभ्यर्थी itjobfair.rajasthan.gov.in  की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं तथा आई.टी. जॉब फेयर स्थल पर भी पंजीकरण करवाए जाने की व्यवस्था की जाएगी। युवा क्यूआर सुविधा का उपयोग कर अपना पंजीकरण स्वयं भी कर सकेंगे। जॉब फेयर मे पंजीकरण करवाया जाना निःशुल्क है।

आईटी जॉब फेयर में सभी क्षेत्रों के अभ्यर्थी/उम्मीदवार सम्मिलित हो सकते हैं जैसे कि:-1. आईटी और कंसल्टेंसी ,2. कृषि, 3. हस्तशिल्प, 4. इलेक्ट्रॉनिक्स , 5. कपड़ा, 6. आईटी हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर, 7. शिक्षा, 8. स्वास्थ्य, 9. बैंकिंग, 10. आतिथ्य (Hospitality), 11. रीको, 12. विनिर्माण (Manufacturing), 13. मीडिया आदि ।

इंटरव्यू के वक्त कंपनी द्वारा आपके मूल दस्तावेज साक्षात्कार के समय देखे जा सकते हैं। ऐसे में उन्हें अपनी सुविधानुसार साथ रख सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें