JEE Main, NEET और CUET छात्रों के लिए खुशखबरी, NTA जारी करेगा प्रवेश परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर
पहली बार आयोजित हुए कॉमन एंट्रेंस यूनिवर्सिटी टेस्ट (सीयूईटी) में आईं तकनीकी समस्याओं और दिक्कतों से सबक लेते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) अब प्रवेश परीक्षाओं का सालाना शेड्यूल तैयार करेगी। इस शेड्यूल में नीट, जेईई मेन, सीयूईटी समेत तमाम बड़ी प्रवेश परीक्षाओं को इस तरह से सेट किया जाएगा कि किसी की तिथि एक दूसरे से न टकराए। पहले से वार्षिक शेड्यूल मिल जाने से स्टूडेंट्स को भी तैयारी में आसानी होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनटीए ने विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं को भविष्य में निर्बाध और सुगम तरीके से आयोजित करने के लिए दो एक्सपर्ट कमिटी गठित की है।
कुमार ने कहा कि एक कमिटी विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा सीयूईटी, मेडिकल प्रवेश नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन व अन्य प्रवेश परीक्षाओं का वार्षिक शेड्यूल तैयार करेगी। यह कमिटी सुनिश्चित करेगी कि कोई प्रवेश परीक्षा एक दूसरे से क्लैश न करे। और दूसरी कमिटी एग्जाम सेंटर के इंफ्रास्ट्रक्चर को देखेगी ताकि परीक्षा के आयोजन में फिर से कोई तकनीकी दिक्कतें न आएं।
कमिटियों में आईआईटी व केंद्रीय विश्वविद्यालयों के एक्सपर्ट्स और गेट जैसी परीक्षाओं के आयोजन का अनुभव रखने वाले लोगों को शामिल किया जाएगा।
गौरतलब है कि सीयूईटी यूजी का पहला संस्करण जुलाई और अगस्त के बीच आयोजित किया गया था। इसमें कई बार तकनीकी गड़बड़ियां सामने आईं और कई मौकों पर एनटीए को परीक्षा स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। अन्य प्रवेश परीक्षाओं के साथ टकराव से बचने के लिए एजेंसी को कुछ परीक्षाओं को रीशेड्यूल भी करना पड़ा।
कुमार ने कहा, 'यह फैसला केवल यह सुनिश्चित करने के लिए नहीं है कि प्रवेश परीक्षा की तारीखें एक-दूसरे के साथ न टकराएं, बल्कि छात्रों को यह भी पहले से अच्छी तरह से जानना आवश्यक है कि उनकी परीक्षाएं कब होंगी। इसलिए वार्षिक कार्यक्रम पहली समिति द्वारा तैयार किया जाएगा।'
सीयूईटी के दौरान हमने कुछ केंद्रों पर तकनीकी खराबी देखी। इसलिए एक कमिटी देश भर में परीक्षा केंद्रों का एक मजबूत तंत्र विकसित करने की संभावना पर फोकस करेगी ताकि भविष्य में परीक्षाएं निर्बाध ढंग से आयोजित की जा सकें।”
यूजीसी अध्यक्ष ने कहा, 'हमारा अंतिम उद्देश्य अगले वर्ष से दो बार सीयूईटी-यूजी आयोजित करना है। एक बार जब हम तारीखों की उपलब्धता के आधार पर टाइम शेड्यूल तैयार कर लेंगे, तो निर्णय लिया जाएगा।
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक परीक्षा पैटर्न में बदलाव या सीयूईटी में छात्रों को दिए जाने वाले विकल्पों की संख्या को कम करने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा, "एनटीए प्रक्रिया की समीक्षा कर रहा है और हितधारकों के साथ विचार-विमर्श और चर्चा के बाद कोई भी निर्णय लिया जाएगा।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें