Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 4 नवंबर 2022

NEET UG : पहले चरण में MBBS स्टेट कोटे की 88 फीसदी और AIQ की 100 फीसदी सीटें भरी, देखें लिस्ट

 

NEET UG : पहले चरण में MBBS स्टेट कोटे की 88 फीसदी और AIQ की 100 फीसदी सीटें भरी, देखें लिस्ट

उत्तराखंड प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस ( MBBS ) की स्टेट कोटे की 88 फीसदी सीटें काउंसिलिंग के पहले चरण में ही भर गई है। वहीं ऑल इंडिया कोटे ( MBBS All India Quota Seats ) की 100 फीसदी सीटें भर गई हैं। सरकारी में दून मेडिकल कॉलेज एवं हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को लेकर अभ्यर्थियों में ज्यादा रूझान देखने को मिला है। पहले चरण में ज्यादातर ने दून मेडिकल कॉलेज का विकल्प चुना। यहां अनारक्षित श्रेणी में 605 अंक तक सीट मिली है। हल्द्वानी मेडिकल कालेज में कटआफ 602, श्रीनगर मेडिकल कालेज में 588 व अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में 581 अंक रहा है। एचएनबी मेडिकल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि राज्य कोटा में रिक्त अधिकांश सीट आरक्षित श्रेणी की है। पहले चरण में आवंटित सीट पर अभ्यर्थियों को छह नवंबर तक दाखिला लेना होगा। दूसरे चरण के लिए जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट http://www.hnbumu.ac.in/ पर नजर बनाए रखें। 

बीडीएस में रहा रुझान कम, 53% सीटें खाली 

बीडीएस को लेकर छात्रों का रुझान कुछ कम दिखा। डेंटल कालेजों में स्टेट कोटा की 53 प्रतिशत सीट खाली रह गई हैं। वहीं, आल इंडिया मैनेजमेंट कोटा की भी 52 प्रतिशत ही सीट भरी हैं।  

एससी में 381, एसटी में 376 अंक पर सीट

सरकारी मेडिकल कालेजों में श्रेणीवार सीट आवंटन की स्थिति देखें तो अनुसूचित जाति में 381 व अनुसूचित जनजाति में 376 अंक तक सीट मिली है। अन्य पिछड़ा वर्ग में कटआफ 557 व आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग में 540 अंक रही।

निजी मेडिकल कालेज में कटआफ 238 अंक

निजी मेडिकल कालेजों में अनारक्षित वर्ग में काफी कम अंक पर भी सीट मिली है। हिमालय इंस्टीट्यूट में 404, एसजीआरआर में 331 व गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय में कटआफ 238 अंक रहा है।

ये रही स्थिति

स्टेट कोटा

कालेज-कुल सीट-आवंटित

हल्द्वानी मेडिकल कालेज-105-95

श्रीनगर मेडिकल कालेज-126-115

दून मेडिकल कालेज-127-118

अल्मोड़ा मेडिकल कालेज-84-77

एसजीआरआर-75-62

हिमालयन इंस्टीट्यूट-75-66

गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय-75-52

सीमा डेंटल कालेज-50-30  

उत्तरांचल डेंटल कालेज-50-17


आल इंडिया मैनेजमेंट कोटा

कालेज-कुल सीट-आवंटित

एसजीआरआर-75-75

हिमालयन इंस्टीट्यूट-75-75

गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय-75-75

सीमा डेंटल कालेज-50-34

उत्तरांचल डेंटल कालेज-50-18


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें