Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 2 नवंबर 2022

UP Bijli Sakhi Yojana: यूपी में बिजली सखी योजना के जरिए हर महीने 10 हजार कमाने का मौका



 UP Bijli Sakhi Yojana: यूपी में बिजली सखी योजना के जरिए हर महीने 10 हजार कमाने का मौका

उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण इलाकों से आसानी से बिजली बिल का संग्रह करने और महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से बिजली सखी योजना की शुरूआत की है। इस योजना के दो फायदे हैं एक तो ग्रामीण इलाकों में बिजली का बिल आसानी से जमा हो रहा है और दूसरा ग्रामीण इलाकों की महिलाओं इसके जरिए बेहतर रोजगार मिल रहा है। ग्रामीण महिलाएं बिजली सखी योजना के जरिए हर महीने 8000 से लेकर 10000 रुपये महीने तक कमा रही है। 

इस योजना के तहत महिलाओं को ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर बिजली का बिल जमा करने का काम दिया जा रहा है। इस योजना के तहत  स्वयं सहायता समूह की 15310 सदस्य महिलाओं को चुना गया है जिसमें से 5395 महिला सक्रिय है। इन महिलाओं द्वारा 625 करोड़ रुपए का बिजली बिल जमा किया गया है।

योजना के तहत महिलाओं को हर बिल जमा करने पर 20 रुपए का कमीशन दिया जाता है अगर महिला 2000 से अधिक बिजली बिल का भुगतान अपनी आईडी से करती है तो उन्हें 1% का कमीशन दिया जाता है। योजना से जुड़ी महिलाएं अबतक बिजली बिल जमा करके 9074000 रुपये बतौर कमीशन प्राप्त कर चुकी हैं। यानी यूपी बिजली सखी योजना राज्य में महिलाओं को रोजगार का बेहतरीन अवसर प्रदान कर रही है।

इस योजना के तहत चयनित महिलाओं को बैंक ऐप पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाकों के नागरिक भी अपना बिजली का बिल घर बैठे आसानी से जमा करा सकते हैं जिसके लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इस तरह उन्हें बिजली दफ्तर में लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होने से छुटकारा भी मिल जाता है। दूसरी तरफ महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है।

केवल महिलाएं ही इस योजना के तहत आवेदन करने की पात्र हैं।

महिला उत्तर प्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  •  मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें