शिक्षक भर्ती के लिए फिर टि्वटर पर चला अभियान
प्रयागराज। चार साल से प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे छात्रों ने रविवार के बाद बुधवार को एक बार फिर ट्वीटर पर अभियान चलाया। प्रदेश के तकरीबन हर जिले से टेट, सीटेट पास प्रशिक्षित बेरोजगारों ने शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर ट्वीट किया। विनोद पटेल का कहना है कि सभी प्रशिक्षु 15 नवंबर तक सोशल मीडिया के माध्यम से मांग करेंगे। अगर कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिलता है तो लखनऊ में विधानसभा व मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
पिछली भर्ती 2018 में निकली थी हाल ही में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में बताया था कि प्राथमिक स्कूलों में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों के 51112 तथा नगरीय क्षेत्र में 12149 पद रिक्त हैं। मुहिम में रजत सिंह यादव, अभिषेक तिवारी, पकंज मिश्रा, अंजलि, आरती, लकी पाल, शिवम राजपूत, ज्ञानेंद्र वर्मा, जितेंद्र सिंह, महेंद्र कुमार आदि ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें