UP Board: विषयों के तकनीकी और कठिन शब्दों की सरल Hindi Dictionary बन रही, विद्यार्थी आसानी से समझ सकेंगे
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न विषयों के तकनीकी व कठिन शब्दों को सरल हिंदी में समझने के लिए शब्दकोश (Hindi Dictionary) तैयार कराया जा रहा है। करीब छह विषयों के तकनीकी शब्दों को सरल हिंदी में तैयार करने का कार्य विषय विशेषज्ञों ने लगभग पूरा कर लिया है। तकनीकी शब्दों वाले अन्य विषयों के लिए विषय विशेषज्ञों की बैठक परिषद मुख्यालय में आयोजित की जा रही है। जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के विद्यार्थियों, शिक्षकों को होगी सुविधा : यह शब्दकोश को शैक्षिक सत्र 2023-24 से विद्यार्थियों के लिए परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है। इससे यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रदेश भर के विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे एक करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। शिक्षक भी इसका लाभ ले सकेंगे।
यूपी बोर्ड के सचिव बोले- विद्यार्थियों की सुविधा के लिए तैयार हो रहा शब्दकोष : यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि विद्यार्थियों को समझकर पढ़ाई करने के लिए शब्दकोश तैयार कराया जा रहा है। इसमें विभिन्न विषयों के अंग्रेजी, तकनीकी और कठिन शब्दों की व्याख्या होगी, ताकि विद्यार्थी आसानी से पाठ्यक्रम को समझ सकें। विशेष रूप से गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान जैसे तकनीकी शब्दों वाले विषयों पर काम लगभग पुर्ण कर लिया है। हिंदी, उर्दू और संस्कृत जैसे विषयों के कठिन शब्दों की भी व्याख्या इस शब्दकोश में होगी। इसकी जरूरत वर्ष 2018 में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किए जाने के बाद ज्यादा महसूस हुई। वर्तमान में परिषद के माध्यमिक विद्यालयों में एनसीईआरटी की 67 किताबें पढ़ाई जा रही हैं। शब्दकोश तैयार करने के लिए अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों को बोर्ड मुख्यालय में बुलाया जा रहा है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर प्रकाशित होगी डिक्सनरी : यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बताया कि शब्दकोश की कोई पुस्तक नहीं प्रकाशित की जाएगी। इसे परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध पाठ्यक्रम की पुस्तकों के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। विद्यार्थी व विद्यालयों के शिक्षक परिषद की वेबसाइट पर इसे निश्शुल्क देख पढ़कर लाभ उठा सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें