Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 19 नवंबर 2022

शिक्षकों ने मांगी पुरानी पेंशन, सिटीजन चार्टर भी लागू हो, माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) का प्रांतीय अधिवेशन


 

शिक्षकों ने मांगी पुरानी पेंशन, सिटीजन चार्टर भी लागू हो, माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) का प्रांतीय अधिवेशन

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन/शैक्षिक गोष्ठी में आए प्रदेशभर के शिक्षक/शिक्षिकाओं ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए हुंकार भरी। इसके साथ ही कार्यालयों में सिटीजन चार्टर लागू करने, आनलाइन स्थानांतरण शुरू होने तक आफलाइन स्थानांतरण, कैशलेस इलाज सुविधा सहित 16 मुद्दे उठाए गए। 16 सूत्रीय मांगपत्र माध्यमिक शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए एमएलसी सुरेंद्र चौधरी को सौंपा गया।

सोहन लाल वर्मा उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष बने, राजीव महामंत्री

सरदार पटेल सेवा संस्थान अलोपीबाग में प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण के साथ शुक्रवार को अधिवेशन का शुभारंभ किया। एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने शिक्षकों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाकर जल्द समाधान की बात कही। वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष श्रवण कुमार कुशवाहा ने सहायता प्राप्त विद्यालयों का राजकीयकरण, पुरानी पेंशन बहाली एवं सिटीजन चार्टर कार्यालयों में लागू करने सहित कई मांगों पर चर्चा की।



शिक्षक हित में संघर्ष करते रहने की बात

एकजुट के प्रदेश संरक्षक डा. हरि प्रकाश यादव ने शिक्षक हित में संघर्ष करते रहने की बात कहकर सभी का स्वागत किया। यूपी बोर्ड के अपर सचिव कोमल यादव ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका पर असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप यादव, राम अभिलाष यादव ने विचार रखे। इस अवसर पर संगठन के हुए चुनाव में सोहन लाल वर्मा प्रदेश अध्यक्ष चुने गए, जबकि राजीव यादव महामंत्री पद पर पुनर्निवाचित हुए। आयोजक एवं प्रयागराज जिला संयोजक मो जावेद, जिला महामंत्री देवराज सिंह ने शिक्षकों संग मिलकर संघर्ष का आह्वान किया। अध्यक्षता प्रधान संरक्षक गुमान सिंह ने और संचालन उपेंद्र वर्मा ने किया।

प्रांतीय कार्यकारिणी में किए गए मनोनीत

अधिवेशन के पहले दिन संगठन के कई पदाधिकारी मनोनीत हुए। इनमें प्रदेश कोषाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, पवन कुमार यादव, संतराम बौद्ध, मैनुद्दीन अंसारी, डा सुनील कुमार सिंह, प्रभात यादव, प्रदेशीय मंत्री तीर्थराज पटेल, संदीप शुक्ला, डा पुरुषोत्तम वर्मा, ध्रुवनारायण चौधरी, विनय जायसवाल, बिरजू सरोज, उदयवीर सिंह, सतवीर सिंह, दिवाकर, हाजी दानिश अख्तर, प्रदेश प्रवक्ता के रूप में श्रवण कुमार कुशवाहा, मीडिया प्रभारी सुधाकर ज्ञानार्थी, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश पासी, आय व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह बनाए गए।

समापन कार्यक्रम में उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य/ उप्र किन्नर अखाडा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि, अपर शिक्षा निदेशक बेसिक अनिल भूषण चतुर्वेदी, उप शिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप, डीआइओएस पीएन सिंह, बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी मौजूद रहेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें