Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 19 दिसंबर 2022

Daily Current Affairs 19 December 2022: 19 दिसंबर के अति महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स



 Daily Current Affairs 19 December 2022: 19 दिसंबर के अति महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स 

अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस 2022

हर साल 18 दिसंबर को पूरे विश्व में ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ मनाया जाता है. यह दिवस प्रवासियों के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करते हुए उनके महत्त्वपूर्ण योगदान को पहचानने के लिए मनाया जाता है. यह दिवस प्रवासियों की गरिमा और सुरक्षा आदि को केन्द्रित करता है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व में प्रवासियों की बड़ी और बढ़ती संख्या को केंद्रित करते हुए 18 दिसंबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ मनाने की घोषणा 4 दिसंबर 2000 को किया था. इस दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सभी प्रवासी श्रमिकों और उनके परिवारों के सदस्यों के अधिकारों के संरक्षण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को अपनाया था.

प्रवासी के बारे में :

एक प्रवासी को किसी भी ऐसे व्यक्ति के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जो अपने निवास स्थान से दूर एक अंतर्राष्ट्रीय सीमा या राज्य के स्थानांतरित हो गया है. वे समाज के कुछ सबसे कमजोर और उपेक्षित समूहों का प्रतिनिधित्त्व करते है. उन्हें अक्सर दुर्व्यवहार और शोषण का सामना करना पड़ता है.

मानव प्रवास क्या है ?

मानव प्रवास विश्व में एक स्थान से दुसरे स्थान पर लोगों की आवाजाही को कहते है. प्रवास न केवल आर्थिक कारणों, बल्कि कई अन्य कारणों जैसे – सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, पर्यावरणीय, स्वास्थ्यीय और शैक्षिक से होने वाली वैश्विक घटना है.

अपनी इच्छा से किया गया प्रवास स्वैच्छिक प्रवास कहलाता है, जबकि किसी अन्य कारक के दबाव में किया गया प्रवास अनैच्छिक प्रवास कहलाता है. प्रवास को अवधि और चाल-चलन/मूवमेंट के आधार पर भी विभाजित किया जाता है.

विश्व प्रवास रिपोर्ट और IOM

विश्व प्रवास रिपोर्ट, इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन ( IOM ) द्वारा प्रकाशित की जाती है, जो अंतर्राष्ट्रीय प्रवास से जुड़े नीतिगत मुद्दों और रुझानों पर चर्चा करती है.

IOM ( International Organization for Migration ) एक अग्रणी अंतर-सरकारी संगठन है. यह सरकारी, अंतर-सरकारी व गैर-सरकारी भागीदारों के साथ मिलकर कार्य करता है. इसकी स्थापना वर्ष 1951 में किया गया था. इसका मुख्यालय ले ग्रैंड-सैकोनेक्स ( स्विट्ज़रलैंड ) में है.

विश्व प्रवास रिपोर्ट 2022

विश्व प्रवास रिपोर्ट 2022 के कुछ महत्त्वपूर्ण बिंदु निम्नलिखित है –


  • पिछले 50 वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासियों की अनुमानित संख्या में वृद्धि हुई है.
  • 2020 तक लगभग 281 मिलियन लोग अपने जन्म-देश के अलावा किसी अन्य देश में रहते थे.
  • वर्तमान में, यूरोप महादेश अंतर्राष्ट्रीय प्रवासियों के लिए सबसे बड़ा गंतव्य है. यहाँ 87 मिलियन अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी रहते है.

प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना

हाल ही में जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने ‘आदिवासी उप-योजना के लिए विशेष केंद्रीय सहायता’ योजना को नया रूप और नाम दिया है. अब इसका नाम “प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना ( PMAGY ) रखा गया है. PMAGY भारत सरकार से 100% अनुदान के साथ एक केंद्र प्रायोजित योजना है.

प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना की कार्यान्वयन अवधि 2021-22 से 2025-26 है, जो आदिवासी बहुल गाँवों को ‘आदर्श ग्राम’ बनाने की परिकल्पना करती है. इसमें अनुसूचित जनजाति के लोगों को नेतृत्व करने लायक बनाने के लिए उनकी बुनियादी सेवाओं और सुविधाओं तक पहुँच बनाई जाएगी ताकि वे गरिमापूर्ण जीवन जी सके और अपनी क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल कर सके.

प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना का मुख्य उद्देश्य :


  • जनजातीय आबादी वाले गाँवों में बुनियादी ढाँचा प्रदान करना
  • जरूरतों, संभावनाओं और आकांक्षाओं के आधार पर ग्राम विकास योजना तैयार करना
  • केंद्र/राज्य सरकारों की व्यक्तिगत/पारिवारिक लाभ योजनाओं के कवरेज को अधिकतम करना
  • स्वास्थ्य, शिक्षा, कनेक्टिविटी और आजीविका जैसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे में सुधार करना

यह योजना विकास के प्रमुख 8 क्षेत्रों में अंतराल को कम करने की कल्पना करती है. विकास के प्रमुख 8 क्षेत्र निम्नलिखित है –

  • सड़क संपर्क ( आंतरिक और अंतर ग्राम/प्रखंड )
  • दूरसंचार कनेक्टिविटी ( मोबाइल/इन्टरनेट )
  • स्कूल
  • आँगनवाड़ी केंद्र
  • स्वास्थ्य उप-केंद्र
  • पेयजल की सुविधा
  • जल निकास
  • ठोस अपशिष्ट प्रबंधन

GST परिषद की 48वीं बैठक

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए GST परिषद की 48वीं बैठक का आयोजन 17 दिसंबर 2022 को किया गया, जिसकी अध्यक्षता वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने की है. इस बैठक में राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के अलावा विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए है. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई है, जैसे की –

  • GST कानून के तहत अपराधों को अपराध की श्रेणी से बाहर करना
  • अपीलीय न्यायाधिकरणों की स्थापना
  • पान मसाला और गुटखा व्यवसायों में कर चोरी रोकने के लिए तंत्र आदि.

GST ( वस्तु और सेवा कर ) परिषद के बारे में :

वस्तु और सेवा कर व्यवस्था 101वें संविधान संशोधन अधिनियम के पारित होने के बाद 2016 में लागू हुई. GST परिषद का गठन राष्ट्रपति द्वारा संशोधित अधिनियम के अनुच्छेद 279A(1) के अनुसार किया गया. यह एक सैवैधानिक निकाय है, जो परिषद, केंद्र और राज्यों का एक संयुक्त मंच है. देशभर में 1 जुलाई को GST दिवस के रूप में मनाया जाता है.


इस लेख से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर :

1. देशभर में GST दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर: 1 जुलाई

2. GST परिषद की 48वीं बैठक का आयोजन कब हुआ ?

उत्तर: 17 दिसंबर 2022

3. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर: 18 दिसंबर

4. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस मनाने की घोषणा कब हुई थी ?

उत्तर: 4 दिसंबर 2000

5. स्वैच्छिक प्रवास किसे कहते है ?

उत्तर: अपनी इच्छा से किया गया प्रवास को स्वैच्छिक प्रवास कहते है.


Current Affairs – 19 December 2022

 1. उग्र विरोध के बीच किस देश ने राष्ट्रव्यापी आपातकाल की घोषणा की है?

उत्तर:  पेरू

2. किसने नई दिल्ली में हॉकी विश्वकप ट्रॉफी का अनावरण किया है?

उत्तर: अनुराग ठाकुर

 3.  किसने पृथ्वी के पानी का सर्वेक्षण करने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय मिशन शुरू किया है?

उत्तर:  NASA

4.  किसने 'मुंबई से सैन फ्रांसिस्को' के बीच सीधी उड़ान का उद्घाटन किया है?

उत्तर:  ज्योतिरादित्य सिंधिया

5. किस प्रदेश की 'रक्तसे कार्पो खुबानी' को GI Tag मिला है?

उत्तर:  लद्दाख

6.  किस राज्य सरकार ने लम्पी त्वचा रोग का निशुल्क टीकाकरण करने की घोषणा की है?

उत्तर:  ओडिशा

7.  किस देश के राष्ट्रपति ने समलैंगिक विवाह कानून पर हस्ताक्षर किए हैं?

उत्तर:  अमेरिका

8. लोकसभा ने किस राज्य के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) की लिस्ट में जोड़ने के लिए विधेयक को मंजूरी दी है?

उत्तर:  हिमाचल प्रदेश

9.  साल 2022 में सबसे ज्यादा बार किस एथलीट का नाम लिखा गया है?

\उत्तर: नीरज चोपड़ा

10. 'फीफा 2022 वर्ल्ड कप' किस टीम ने जीता है?

उत्तर: अर्जेंटीना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें