IIT BOMBAY: आईआईटी बॉम्बे ने जॉब को लेकर तोड़ा रिकार्ड नॉन कोर सेक्टर में हुई सबसे अधिक भर्तियां, डेटा एनालिसीस करने वाले स्टूडेंट्स की बढ़ी मांग
आईआईटी बॉम्बे के प्लेसमेंट डेटा के मुताबिक साल 2014 से लेकर 2018 तक नॉन कोर सेक्टर डेटा एनालिसिस और कंसल्टिंग में कुल जॉब की एक तिहाई भर्तियां हुई है। हालांकि इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आईटी और सॉफ्टवेयर क्षेत्र में 40℅ वहीं कंसल्टिंग में 20℅ और एनालिटिक में 13℅ भर्तियां हुई है। यह डेटा साल 2014 से 2018 के बीच स्नातक होने वाले कुल 2,109 छात्रों के आधार पर इकट्ठा किया गया है।
एनालिटिक जो सालों से आईटी और सॉफ्टवेयर के पीछे छिपा हुआ था। जिसमें स्टूडेंट्स की रुचि दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस क्षेत्र में स्टूडेंट्स को डेटा साइंटिस्ट व स्ट्रेटेजीस्ट्स के अलावा तरह -तरह की भूमिका निभाने का अवसर मिलता है। इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए मैथमेटिक्स स्किल के साथ ही साथ पैटर्न रिकॉग्निशन स्किल की जरूरत होती है जिसमें आईआईटी के स्टूडेंट्स बहुत अच्छे होते हैं।
पिछले महीने प्रकाशित करंट साइंस जर्नल के मुताबिक अधिकतम औसत पैकेज वाले क्षेत्र प्लेसमेंट के वक्त कम सैलरी पैकेज ऑफर करते हैं। अपनी रिसर्च में सही डेटा और ऑथेंटिक डेटा इकट्ठा करने के लिए मीडियन सैलरी की जगह मीन सैलरी ली गई है। सबसे अधिक और सबसे कम सैलरी के आधार पर मीन सैलरी तय की जाती है। कप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स द्वारा चुनी गई नौकरी के अलावा कोर सेक्टर यानी आईटी, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर के एवरेज सैलरी में कमी देखी गई है। इससे पता चलता है कि सीएसई के तुलना में दूसरे क्षेत्रों की सैलरी में कमी आयी है।
प्लेसमेंट डेटा के मुताबिक कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को छोड़कर करीब इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले करीब 60℅ स्टूडेंट्स अपनी बांच को छोड़कर नौकरी करते हैं। प्लेसमेंट के दौरान एनालिटीक में करीब 10.5 लाख, कंसल्टिंग में 8.5 लाख स्टूडेंट्स को सैलरी ऑफर मिलते हैं। सेक्टर वाइज बढ़ते मीडियन पैकेज के अनुसार एफएमसीजी में सबसे अधिक करीब 16.37लाख, शोध व अनुसंधान क्षेत्र में 12.67 लाख और फाइनेंस के क्षेत्र में 12 लाख अधिकतम पैकेज मिलता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें