चार साल बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग को वापस मिले महत्वपूर्ण अनुभाग
बीकानेर. कांग्रेस सरकार के दौरान प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कई महत्वपूर्ण अनुभाग माध्यमिक शिक्षा विभाग में चले गए थे। अब तकरीबन चार साल बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के पद पर नियुक्ति होने के बाद अनुभागों को पूर्व की तरह प्रारंभिक शिक्षा विभाग को सौंपने का क्रम शुरू हो गया है। अब इन अनुभागों पर नियंत्रण प्रारंभिक शिक्षा निदेशक का रहेगा। इस संबंध में प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के निदेशकों ने आदान-प्रदान पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की ओर से प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट को सौंपे गए अनुभागों में नियुक्ति प्रकोष्ठ, उप निदेशक एवं शैक्षिक के विभिन्न कार्य, पीएसपी के कार्य, मॉनिटरिंग, खेलकूद, प्राथमिक एवं बाल वाटिका संबधित कार्य एवं कार्मिकों के प्राथमिक जांच कार्य आदि शामिल हैं। कर्मचारियों ने इस फैसले पर खुशी जताई है।
लौटाए अनुभागों का यह रहेगा कार्य
नियुक्ति प्रकोष्ठ के तहत प्रबोधक 1998,1999 विद्यालय सहायक, पंचायत शिक्षक, शिक्षक भर्ती लेवल-1 एवं 2, विशेष शिक्षक, प्रारंभिक शिक्षा के अधीन कार्यरत कार्मिकों के आश्रितों के अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण एवं नियुक्ति के विधि संबंधी कार्य किए जाएंगे। इसी तरह उप निदेशक, गुणवत्ता तथा शैक्षिक के कार्य के दौरान नए स्कूल खोलना, स्कूलों का नाम परिवर्तन, स्कूलों को मर्ज करना, बंद किए गए विद्यालयों को पुन: प्रारंभ करना, शैक्षिक भ्रमण, स्टाफिंग पैटर्न, शाला दर्पण पोर्टल पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमोन्नत करना आदि कार्य अब प्रारंभिक शिक्षा के अधीन रहेंगे। पीएसपी के तहत गैर सरकारी स्कूलों में आरटीई में प्रवेशित विद्यार्थियों के प्रवेश एवं राशि पुनर्भरण आदि कार्य किए जाएंगे। गैर सरकारी स्कूलों की क्रमोन्नति तथा आरटीई भुगतान संबंधी शिकायतों का निस्तारण आदि कार्य किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें