Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 7 फ़रवरी 2024

न्यू लर्निंग: बीकानेर में रंग लाया सजग आंगनबाड़ी और मिशन निर्माण प्रोजेक्ट, ऑडियो-विजुअल से 15 फीसदी बढ़ा बच्चों का ‘आइ-क्यू’ लेवल



न्यू लर्निंग: बीकानेर में रंग लाया सजग आंगनबाड़ी और मिशन निर्माण प्रोजेक्ट, ऑडियो-विजुअल से 15 फीसदी बढ़ा बच्चों का ‘आइ-क्यू’ लेवल

बीकानेर. स्मार्ट क्लास रूम और आधुनिक संसाधनों से खेल-खेल में पढ़ाई के साथ बच्चों का आइ-क्यू लेवल (सीखने-समझने की क्षमता) बढ़ाया जा सकता है। बीकानेर के आंगनबाड़ी केंद्रों ने यह साबित कर दिखाया है। इन केन्द्रों में तीन से छह साल तक के बच्चों को स्मार्ट टीवी, ऑडियो-विजुअल व एजुकेशनल टॉयज (खिलौने) की मदद से पढ़ाया जाता है। बौद्धिक स्तर बढ़ाने के इस प्रयोग से बच्चों का आइ-क्यू लेवल 15 प्रतिशत तक बढ़ा है। अप्रेल-2022 में कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने ‘सजग आंगनबाड़ी अभियान’ शुरू करते हुए भामाशाहों से सहयोग से भवन, फर्नीचर की व्यवस्था की। इसके बाद अप्रेल 2023 में मिशन निर्माण शुरू किया। इसमें सीएसआर के तहत कम्पनियों व भामाशाहों से सहयोग लेकर 1350 आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराए। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों को सिखाने का प्रशिक्षण दिया गया।


प्राइवेट प्ले स्कूल में आधुनिक साधनों से बच्चों को नॉलेज देने की व्यवस्था होती है। आंगनबाड़ी केन्द्रों को आधुनिक, हैल्पफुल और रोचक तरीके से बच्चों को सिखाने वाला बनाने का प्रयास किया। भामाशाहों ने भरपूर सहयोग दिया। अभी 1500 से ज्यादा केन्द्रों के लिए स्मार्ट टीवी उपलब्ध हो चुके हैं। इसका उद्देश्य आंगनबाड़ी के बच्चे को प्रतिस्पर्धा में प्ले स्कूल के बच्चे के बराबर खड़ा करना है। - भगवती प्रसाद कलाल, जिला कलक्टर बीकानेर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें