Lok Sabha Elections Interesting Information GK: लोकसभा चुनाव 2024 के बारे में ये हैं यूनिक फैक्ट्स, आप कितनों के बारे में जानते हैं?
Lok Sabha Elections Interesting Information: चुनाव आयोग ने देश में लोकसाभ चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. पूरे देश में लोकसभा चुनाव 7 चरण में पूरा किया जाएगा. पहले चरण का मतदान 16 अप्रैल को होगा. सातवां चरण 1 जून को होगा. लोकसभा चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आएगा. आज हम यहां आपको चुनाव से जुड़े कुछ फैक्ट्स बता रहे हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे.
सवाल - 1952 में कितनी सीटों के लिए हुआ था पहला लोकसभा चुनाव?
जवाब - पहला लोकसभा चुनाव 489 सीटों के लिए हुआ था.
सवाल - पहले लोकसभा चुनाव में कितना खर्च आया था?
जवाब - पहले लोकसभा चुनाव में 10 करोड़ 45 लाख रुपये का खर्च आया था.
सवाल - आज तक कौन सी सीट के लिए सबसे ज्यादा कैंडिडेट खड़े हुए थे?
जवाब - 1996 में तमिलनाडु के मोडाकुरिची विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक सीट के लिए 1033 कैंडिडेट्स मैदान में उतरे थे. इतने कैंडिडेट्स के लिए मतपत्र एक बुकलैट की तरह छपा था.
सवाल - बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु और वेस्ट बंगाल में सबसे पहले कब सीट जीती थीं.
जवाब - 1998 में बीजेपी को पहली बार इन राज्यों में लोकसभा चुनाव में सीट जीती थी.
सवाल - किस अभिनेता में इंदिरा गांधी के विरोध में अपनी पॉलिटिकल पार्टी बनाई थी जो एक महीने में ही गायब भी हो गई.
जवाब - देवानंद ने अपनी पार्टी बनाई थी जिसको कोई भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं उतरा था.
सवाल - पहले लोकसभा चुनाव के लिए किस कंपनी ने बनाए थे बैलेट बॉक्स और कितनी थी एक बॉक्स की कीमत.
जवाब - पहले लोकसभा चुनाव के लिए गोदरेज ने बनाए थे बैलेट बॉक्स और उस वक्त एक बॉक्स की कीमत 5 रुपये थी.
सवाल - किस पार्टी ने और क्यों अपनी जीत के बाद कई जगह पर खिचड़ी बंटवाई थी?
जवाब - इंदिरा गांधी ने 1977 में अपने खिलाफ जनता पार्टी के गठबंधन को बेमेल खिचड़ी बताया था. जीत के बाद जनता पार्टी ने कई जगह खिचड़ी बंटवाई थी.
सवाल - पहली बार कहां से लड़ा था फिरोज गांधी ने चुनाव?
जवाब - इंदिरा गांधी के पति फिरोज गांधी नेहरू फैमिली के पहले आदमी थे जिन्होंने रायबरेली से चुनाव जीता था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें