अलवर के स्कूल में चलती क्लास में सोई टीचर, शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल
अलवर में विगत दिनों पहले एक महिला टीचर द्वारा गाली गलौज देने का मामला सामने आया था और वीडियो वायरल हुआ था. मामले में कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया. अब वैसा ही एक दूसरा मामला सोशल मीडिया के जरिए आज सामने आया है, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शारीरिक शिक्षक भावना चौधरी को निलंबित कर दिया गया और निलंबन कार्यकाल के दौरान उनका मुख्यालय रैणी किया गया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार, महिला टीचर का कुर्सी पर पैर रखकर सोते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद शिक्षा विभाग की टीम जांच करने पहुंची. जांच में मालूम चला टीचर पर पहले से लेट आने और स्टाफ को धमकाने के मामले में विभागीय जांच चल रही है. इस दौरान शिक्षा विभाग की टीम को स्टूडेंट्स ने भी शिकायत दी. मामला अलवर के पास राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल, गाजुका का है. महिला यहां शारीरिक शिक्षक के रूप में कार्यरत है.
पहले से ही 3 मामलों में चल रही जांच
स्कूल के हेड मास्टर राजेश योगी ने बताया कि भावना चौधरी (47) यहां स्कूल में फिजिकल टीचर के रूप में कार्यरत हैं. उनके खिलाफ पहले से 16 सीसीए में 2 और 17 सीसीए में जांच प्रस्तावित हैं. तीनों ही मामले स्टाफ से अभद्र व्यवहार करने और समय पर स्कूल नहीं आने से जुड़े हैं. ये मैडम अभद्र व्यवहार करती है. दूसरे टीचर से गलत बोलती हैं. खुद समय से देर से आती है. उनको कोई कुछ कहता है तो धमकी देती हैं.
जांच करने पहुंची शिक्षा विभाग की टीम
वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद शिक्षा विभाग के जरिए जांच करने झारखेड़ा के प्रधानाचार्य विक्की राम मीना आए. उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी ने वॉट्सऐप के जरिए वीडियो भेजा था. इसमें टीचर क्लास में सोते दिख रही है. इस मामले की जांच करने आए हैं. यहां पूछताछ की तो वीडियो सच निकला. बच्चों ने बताया कि है कि टीचर क्लास में सोती है. बाकी अन्य शिक्षकों से भी जवाब तलब किए हैं. जांच में सामने आया है कि भावना चौधरी पर पहले से जांच चल रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें