BJP Manifesto: भाजपा ने जारी किया चुनवी घोषणा पत्र, जानिए शिक्षा क्षेत्र के लिए हुए कौन से वादे
BJP Manifesto: भाजपा ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में शिक्षा और छात्रों के लिए भी कई वादे किए हैं। 'संकल्प पत्र'में पार्टी ने एक राष्ट्र, एक छात्र आईडी लागू करने पर कहा है, "हम प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक के छात्रों के लिए शैक्षणिक योग्यता, क्रेडिट स्कोर और प्रमाणपत्र आदि को संग्रहीत करने के लिए स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री (एपीएएआर) के माध्यम से 'वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी' के 100% कार्यान्वयन को प्राप्त करेंगे।"
पार्टी के घोषणा पत्र में लिखा है, "हम प्रत्येक छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर सुनिश्चित करेंगे। हम इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए एनईपी के अनुसार पीएम श्री, एकलव्य और अन्य स्कूलों के नेटवर्क को विश्व स्तरीय बनाएंगे। हम प्री-स्कूल से माध्यमिक स्तर तक हर बच्चे को स्कूल में ले जाने का प्रयास करेंगे।"
पार्टी के संकल्प पत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के माध्यम से छात्रों को अनुकूल शिक्षा प्रदान करने की बात भी कही गई है। 'संकल्प पत्र' में लिखा है, "हमने एनईपी (NEP) 2020 में एक आधुनिक, यूनिवर्सल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कल्पना की है। हम एक आधुनिक पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्रों को भविष्य के अनुकूल शिक्षा प्रदान करेंगे।"
"हम सभी को अपनी मातृभाषा में अध्ययन एवं अध्यापन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करेंगे। हम शिक्षा के सभी आयाम प्रशिक्षण, इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी, इंटर्नशिप पर ध्यान केंद्रित करके हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था करेंगे।"
उच्च शिक्षा के नए संस्थान स्थापित करने का वादा
पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में नए उच्च शिक्षण संस्थान स्थापित करने का वादा भी किया है। भाजपा के संकल्प पत्र के अनुसार, "पिछले दशक में 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स, 315 मेडिकल कॉलेज और 390 विश्वविद्यालय स्थापित हुए। पार्टी ने कहा, "इन संस्थानों को मजबूती देने और उच्च शिक्षा संस्थानों की संख्या को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम फंडिंग, क्षमता निर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर के उन्नयन और अनुसंधान अनुदान के माध्यम से मौजूदा संस्थानों का उन्नयन जारी रखेंगे।"
सुलभ शिक्षा के लिए टेक्नोलॉजी का करेंगे इस्तेमाल
पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि वे छात्रों को सुलभ शिक्षा दिलाने के लिए टेक्नोलॉजी का पूरा इस्तेमाल करेंगे। इसमें लिखा है -
"हम पीएम ई-विद्या के अंतर्गत स्वयं (SWAYAM), स्वयं प्रभा (SWAYAM PRABHA) और दीक्षा (DIKSHA) जैसी तकनीक आधारित शिक्षा सुविधाओं का विस्तार करेंगे।"
"30% हमारी डिजिटल पहलों की सफलता को देखते हुए हम डिजिटल विश्वविद्यालय स्थापित करके निःशुल्क पाठ्यक्रमों के साथ कौशल उन्नयन के अवसर प्रदान करेंगे।"
युवाओं को कौशल प्रशिक्षण
भाजपा के संकल्प पत्र के अनुसार, पिछले दस वर्षों में एक मजबूत कौशल विकास इकोसिस्टम विकसित किया गया। इसमें आगे लिखा है, "हम नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों के अनुरूप इसे और बढ़ाएंगे, साथ ही अपनी शिक्षा प्रणाली के साथ एकीकृत करेंगे। हम रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाले अवसरों का विस्तार करने के लिए उद्योगों के साथ काम करते रहेंगे।"
इसके साथ ही, पार्टी ने एनईपी 2020 के अनुसार डायनामिक पाठ्यक्रम तैयार कर छात्रों को उच्च शिक्षा में उभरती तकनीकों में कौशल प्रदान करने का भी वादा किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें