Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 29 जून 2021

लखनऊ विश्वविद्यालय : एलयू में इस बार नहीं हुई परीक्षा, फिर भी लिया जा रहा परीक्षा शुल्क



लखनऊ विश्वविद्यालय : एलयू में इस बार नहीं हुई परीक्षा, फिर भी लिया जा रहा परीक्षा शुल्क

कोरोना काल में किसी की नौकरी गई तो किसी की तनख्वाह रुक गई। कहीं व्यापार में चोट लगी तो स्कूल की फीस जमा कर पाना मुश्किल हो गया। महामारी के दौर में परीक्षाओं को स्थगित कराकर छात्रों को प्रमोट किया जा रहा है लेकिन प्रमोट छात्रों से दो हजार से 5000 रुपए तक बिना परीक्षा के ही परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है। इससे छात्र-छात्राओं में नाराजगी है। लखनऊ विश्वविद्यालय और सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष, परास्नात प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को सरकारी शासनादेश के अनुसार अगली कक्षा मे प्रमोट किया जाना है। प्रमोट करने वाले छात्रों से भी परीक्षा फॉर्म भरवाकर फीस मांगी जा रही है। शहर में एक लाख से अधिक छात्र एलयू और 175 महाविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

परीक्षा शुल्क लिया जाना उचित नहीं  छात्र संगठन एनएसयूआई के को-ऑर्डिनेटर विशाल सिंह ने कहा कि जब परीक्षा नहीं हो रही है तो फीस नहीं लेनी चाहिए। लुआक्टा का कुलपति को पत्र  लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ  की ओर से प्रमोट छात्रों को परीक्षा शुल्क माफ करने के सम्बंध में एलयू कुलपति को पत्र लिखा गया है। लुआक्टा अध्यक्ष डॉ. मनोज पाण्डेय ने कहा कि कोरोना काल में हर परिवार के सामने आर्थिक समस्या खड़ी है।

 इसलिए हमने कुलपति से परीक्षा शुल्क माफी की मांग की है।

  •  फैकल्टी ऑफ आर्ट- स्नातक 2000 प्रति सेमेस्टर, परास्नातक 2000 प्रति सेमेस्टर 
  • फैकल्टी ऑफ साइंस- 2500 प्रति सेमेस्टर, परास्नातक 2500 प्रति सेमेस्टर
  • फैकल्टी ऑफ कामर्स-  2500 प्रति सेमेस्टर, परास्नातक 2500, प्रति सेमेस्टर 
  • फैकल्टी ऑफ लॉ- 2500 प्रति सेमेस्टर, एलएलएम 2500 प्रति सेमेस्टर  
  •  एमबीए- 5000 रुपए  प्रति सेमेस्टर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें