प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के घोषित परिणाम से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं असंतुष्ट हैं। आलम यह है कि क्षेत्रीय कार्यालय के ग्रीवांस सेल में पहले ही दिन सोमवार को शिकायतों का अंबार लग गया। लगभग 30 लोगों ने लिखित शिकायत दी है। इसके अलावा पांच सौ अधिक शिकायतें ऑनलाइन मिली हैं। साथ ही सीयूजी नंबर पर भी सैकड़ों कार्ल आईं, लेकिन उन्हें ऑनलाइन या लिखित शिकायत देने के लिए कहा गया।
यूपी बोर्ड ने परिणाम जारी करने के साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय में परिणाम से असंतुष्ट, अंकपत्र में त्रुटि दूर करने के लिए ग्रीवांस सेल गठित की है। जहां अभ्यर्थी लिखित या ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं। पहले ही दिन 30 लोगों ने ग्रीवांस सेल में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जबकि पांच से अधिक ऑनलाइन शिकायतें आई हैं। यह हाल एक क्षेत्रीय कार्यालय का है। इनमें सबसे अधिक शिकायतें अंकों को लेकर हैं। इसके अलावा भी अन्य तरह की शिकायतें हैं। कुछ के अंक पत्र में नंबर नहीं चढ़ा है, लेकिन उन्हें प्रमोट किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें