लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रही स्नातक परीक्षाओं के साथ ही इस माह एक के बाद एक कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी आयोजित हो रही हैं। अब स्नातक परीक्षाओं से कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि टकरा रही है। या फिर ऐसा भी है कि विद्यार्थियों का एक पेपर उनके गृह जनपद में तो ठीक दूसरे दिन का पेपर विश्वविद्यालय में पड़ रहा है। इससे विद्यार्थी काफी परेशान हैं।
वे ट्विटर से लेकर अधिकारियों के कार्यालय तक में इसकी जानकारी देकर स्नातक परीक्षाओं को टालने की मांग कर रहे हैं। हालांकि अभी उन्हें राहत नहीं मिली है। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का भी दो बार टलना अन्य प्रतियोगी व नियमित परीक्षाओं के लिए समस्या बन रहा है। पहले बीएड प्रवेश परीक्षा 18 फिर 30 जुलाई और अब 6 अगस्त को प्रस्तावित है। इसकी वजह से भी कई विश्वविद्यालयों ने अपनी उक्त तिथि की परीक्षाएं टाली हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें