प्रो. ओमप्रकाश को विश्व भारती सम्मान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान का सर्वोच्च पुरस्कार लखनऊ के प्रो. ओमप्रकाश पांडेय को मिलेगा।
उन्हें विश्व भारती सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। सम्मान स्वरूप उन्हें पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। संस्थान की ओर से अलग-अलग श्रेणियों में कुल 49 पुरस्कारों की घोषणा शुक्रवार को कौ गई। संस्थान के निदेशक पवन कुमार ने बताया कि वर्ष 2020 के पुरस्कार का चयन पूरा हो गया है। जल्द ही पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गाजियाबाद के डॉ. विशनलाल गौड़ को महर्षि वाल्मीकि पुरस्कार तथा वाराणसी की डॉ. कमला पांडेय को महर्षि व्यास पुरस्कार मिलेगा। दोनों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। नागपुर के डॉ. चंद्रगुप्त श्रीधर वर्णेकर को महर्षि नारद तथा वाराणसी के डॉ. ददन उपाध्याय, जौनपुर के प्रो. सत्यप्रकाश दूबे, कुशीनगर के डॉ. जयप्रकाश नारायण द्विवेदी, मुजफ्फरनगर के डॉ. रघुबीर बेदालंकार व वाराणसी के डॉ. कमलेश कुमार जैन को विशिष्ट पुरस्कार मिलेंगे। इन्हें एक- एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें