लखनऊ। राजस्व परिषद के चेयरमैन मुकुल सिंघल ने तहसीलदारों की विभागीय परीक्षा वर्ष में दो बार कराने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के चेयरमैन को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि दो बार परीक्षा होने से तहसीलदारों को पदोन्नति व अन्य सेवा लाभ समय से मिल सकेंगे। सिंघल ने आयोग को बताया है कि विभागीय परीक्षा का आयोजन व परिणाम समय से घोषित न हो पाने से तहसीलदार संवर्ग को स्थायीकरण ब पदोन्नति का लाभ समय से दिया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। इससे नायब तहसीलदार व तहसीलदार पदोन्नति ब सेवा लाभ के लिए अधिकरण ब हाईकोर्ट में याचिकाएं राजस्व परिषद चेयरमैन ने राज्य लोक सेवा आयोग के चेयरमैन को लिखा पत्र दाखिल कर रहे हैं।
याचिकाओं की लगातार वृद्धि से परिषद व शासन 'को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विभागीय परीक्षा एक वर्ष में दो बार कराने के लिए आयोग स्तर से कैलेंडर घोषित कराने का आग्रह किया है। उन्होंने 209 की विभागीय परीक्षा जल्द कराने का भी आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि परिषद के स्तर से आयोग को इस संबंध में कई पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। सिंघल ने फिर इस ओर पहल की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें