RRB RRC Group D Exam 2021 date : रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तिथि का इंतजार, सोशल मीडिया पर आंदोलन हुआ तेज
RRB RRC Group D Exam 2021 date : रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तिथियां बहुत जल्द घोषित हो सकती हैं। 31 जुलाई को रेलवे की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के सभी चरण खत्म हो गए। अब उम्मीद की जा रही है कि रेलवे इसी माह 1 लाख से ज्यादा ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए दो साल से लटकी परीक्षा के शेड्यूल का ऐलान कर देगा।
इस बीच सोशल मीडिया पर उम्मीदवार लगातार रेलवे ग्रुप डी एग्जाम डेट घोषित करने की मांग रहे हैं। वह हैश टैग #RRC_GROUPD_EXAMDATE के साथ लगातार ट्वीट कर रहे हैं। वह पीएम मोदी, रेल मंत्रालय और नए रेल मंत्री नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें रेलवे ग्रुप डी भर्ती का फॉर्म भरे दो साल से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन अभी तक उनके सीबीटी शुरू नहीं हो सके हैं।
ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था।एक अभ्यर्थी ने लिखा, 'रेलवे ग्रुप डी एग्जाम डेट जारी करो! एनटीपीसी 31 जुलाई को खत्म हो गई है। क्या अब सरकार कोरोना की तीसरी लहर का इंतजार कर रही है। ग्रुप डी की तिथि के ऐलान में इतना विलंब क्यों हो रहा है।'एक अभ्यर्थी ने लिखा कि सितंबर 2019 से भर्ती परीक्षाएं शुरू होनी थीं लेकिन 2 साल बीत गए हैं। इंतजार लंबा होता जा रहा है। रेल मंत्रालय उत्तर दे।
#RRC_GROUPD_EXAMDATE #rrb_exam_calendar
— KUMAR ANUPAM (@anupam30193) July 31, 2021
Today is last exam for NTPC. What about Group D exam, when will be date declared. Is government still waiting for 3rd wave so that it will be delayed again ?@AshwiniVaishnaw @RailMinIndia @PMOIndia @narendramodi @BJP4India @BJP4UP @ANI
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें