संघ नेताओं ने एसीएस को बताया कि कोषागाों में तीन वर्ष से पदोन्नतियां लंबित हैं। महामंत्री हेमंत ने उन्हें बताया कि उप/सहायक कोषाधिकारी की पदोन्नति कोटे से भरे जाने वाले वित्त एवं लेखा सेवा के 02 पदों में 90 रिक्त हैं। कोषागार लेखाकारों की पदोन्नति से भरे जाने वाले उप/सहायक कोषाधिकारी के 277 स्वीकृत पदों में 80 पद रिक्त हैं।निदेशक कोषागार के आदेश से जबरन कोषागार लेखाकारों से ही सहायक कोषाधिकारी का काम लिया जा रहा है।
सहायक कोषागार लेखाकार की पदोन्नति से भरे जाने वाले कोषागार लेखाकार के 938 पदों में से करीब 290 खाली हैं। इसी तरह सहायक कोषागार लेखाकार के 938 स्वीकृत पदों में से लगभग 600 पद खाली हैं। बैठक में महोबा और झांसी के कर्मियों को पेंशन न मिलने का मामला भी उठा। प्रदेश अध्यक्ष अग्निहोत्री ने बताया कि एसीएस ने सभी बिंदुओं पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अगर एक माह में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें