Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 4 अगस्त 2021

कोषागार कर्मियों की पदोन्नति व नियुक्ति की कार्यवाही जल्द

कोषागार कर्मियों की पदोन्नति व नियुक्ति की कार्यवाही जल्द

लखनऊ। कोषागार कर्मचारी संघ ने अपर मुख्य सचिव (एसीएस) वित्त राधा एस. चौहान से कोषागार में लंबित भर्तियों, पदोन्‍नतियों, एसीपी व रद की गई नियुक्ति से संबंधित समस्याओं के निराकरण की मांग की है। संघ के अध्यक्ष अखिलेश चंद्र अग्निहोत्री और महामंत्री हेमंत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल को मंगलवार को एसीएस ने जल्दी ही पदोन्नति व नियुक्ति की कार्यवाही शुरू करने का आश्वासन दिया है।

 संघ नेताओं ने एसीएस को बताया कि कोषागाों में तीन वर्ष से पदोन्‍नतियां लंबित हैं। महामंत्री हेमंत ने उन्हें बताया कि उप/सहायक कोषाधिकारी की पदोन्नति कोटे से भरे जाने वाले वित्त एवं लेखा सेवा के 02 पदों में 90 रिक्त हैं। कोषागार लेखाकारों की पदोन्नति से  भरे जाने वाले उप/सहायक कोषाधिकारी के 277 स्वीकृत पदों में 80 पद रिक्त हैं।निदेशक कोषागार के आदेश से जबरन कोषागार लेखाकारों से ही सहायक कोषाधिकारी का काम लिया जा रहा है। 

सहायक कोषागार लेखाकार की पदोन्नति से भरे जाने वाले कोषागार लेखाकार के 938 पदों में से करीब 290 खाली हैं। इसी तरह सहायक कोषागार लेखाकार के 938 स्वीकृत पदों में से लगभग 600 पद खाली हैं। बैठक में महोबा और झांसी के कर्मियों को पेंशन न मिलने का मामला भी उठा। प्रदेश अध्यक्ष अग्निहोत्री ने बताया कि एसीएस ने सभी बिंदुओं पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अगर एक माह में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें