नियमों की अनदेखी कर हुए तबादलों पर उठे रहे सवाल
लखनऊ। स्टांप एवं रजिस्ट्ररेशन विभाग में हुए अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादलों में गड़बड़ी सामने आ रही है। आरोप है कि स्थानांतरण नीति की अनदेखी कर 'पिक एंड चूज' की नीति पर तबादले किए गए हैं और खास लोगों पर मेहरबानी की गई है। जुलाई में स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग में 281 तबादले किए गए थे। बाद में इनमें से 23 तबादले निरस्त कर दिए गए।
निबंधक सहायकों के 184 तथा उप निबंधकों के 74 तबादले किए हुए थे। प्रदेश में उप निबंधकों के कुल 360 पद हैं जिनके सापेक्ष 240 नियमित सब रजिस्ट्रार ही कार्यरत हैं। उप्र निबंधक लिपिक संघ के मुताबिक इसमें गड़बड़ी यह हुई कि जिन पदों पर तैनाती ही नहीं है उन्हें भी कार्यरत मानते हुए स्वीकृत पदों के सापेक्ष ही बीस प्रतिशत तबादले कर दिए गए। ऐसे 74 तबादलों में उच्चस्तरीय अनुमोदन भी नहीं लिया गया। स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन विकल्प मांगे गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें