CSIR-CECRI ने टेक्निकल असिस्टैंट और टेक्नीशियन के पदों लिए मांगे आवेदन
CSIR-CECRI Recruitment 2021: सीएसआईआर - सेंट्रल इलेक्ट्रोकेमिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (CSIR-CECRI), कराईकुडी ने टेक्निकल असिस्टैंट और टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के आवेदन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें के आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 27 सितंबर है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 54 रिक्तियों को भरा जाना है।सीएसआईआर -सीईसीआरआई भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
इंजीनियरिंग में स्नातक या डिप्लोमा धारक छात्र इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित फील्ड में अनुभव होना भी जरूरी है।स्क्रीनिंग कमिटी के द्वारा अभ्यर्थियों शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को स्किल/ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जो इस टेस्ट में सफल होंगे उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा परिणाम के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को संस्थान की ओर से सूचित किया जाएगा।
यहां क्लिक कर देखें-> Job details
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें