IGNOU : इग्नू ने इन छात्रों के रजिस्ट्रेशन की वैधता अवधि बढ़ाई
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने उन छात्रों को बड़ी राहत दी है जिनके रजिस्ट्रेशन की वैधता अवधि जून 2021 में खत्म हो रही थी। इग्नू ने नोटिस जारी कहा है कि ऐसे सभी स्टूडेंट्स की रजिस्ट्रेशन की वैधता अवधि दिसंबर 2021 तक बढ़ाई जाती है जिनका रजिस्ट्रेशन जून 2021 में खत्म हो गया था और जिन्होंने मूल्यांकन सामग्री (लैब में प्रैक्टिकल एग्जाम, फील्ड वर्क जर्नल, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट्स, डिजर्टेशन, इंटर्नशिप आदि) को पूरा नहीं किया है। इग्नू ने कोरोना महामारी के चलते यह फैसला किया है।
ग्नू ने फ्रेश एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी बढ़ाई
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई, 2021 सत्र में स्नातकोत्तर, स्नातक एवं अन्य पाठ्यक्रमों में फ्रेश एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इग्नू के इन तमाम कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए 15 सितंबर 2021 तक आवेदन किया जा सकता है जबकि पहले लास्ट डेट 31 अगस्त तय की गई थी। फ्रेश एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थी ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें