Teacher’s Day 2021 : देश में 5 से 17 सितंबर तक मनाया जाएगा शिक्षक पर्व, 44 शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि देश में 5 सितंबर से 17 सितंबर तक शिक्षक पर्व मनाया जाएगा। 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के अपर सचिव संतोष कुमार सारंगी ने गुरुवार को शिक्षक पर्व और शिक्षकों को मिलने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए देशभर के 44 शिक्षकों का चयन हुआ है। इन शिक्षकों को पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
Shikshak Parv will be celebrated from 5 September to 17 September. With this, we will be starting with National Award for teachers: Santosh Kumar Sarangi, Additional Secretary, Dept of School Education and Literacy pic.twitter.com/Srz2rScvAc
— ANI (@ANI) September 2, 2021
7 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे शिक्षा सम्मेलन को संबोधित
सारंगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात सितंबर को 'शिक्षा सम्मेलन' को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में शिक्षक, माता-पिता और छात्र शामिल होंगे।राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए विजेता हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, कनार्टक, तमिलनाडु, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, सिक्किम, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, झारखंड, केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और पुड्डुचेरी से हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें