लखनऊ-डॉक्टरों की भर्ती में आरक्षण की अनदेखी
एसोसिएशन के जनरल सेकेट्री डॉ. हरी राम ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरक्षण के नियमों के अनुसार डॉक्टरों की भर्ती करने की गुहार लगाई है। डॉ. हरीराम ने बताया कि लोहिया में विभिन्न विभागों में प्रोफेसर के 15, एसोसिएशट प्रोफेसर के 10, असिस्टेंट के 21 और एंटीनेटल मेडिकल ऑफिसर कम असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। 11 अक्तूबर को कुल 47 पदों पर भर्ती के लिए एक भी पद आरक्षित नहीं है। डॉ. हरी राम का आरोप है कि विज्ञापन में आरक्षण नियमों की अनदेखी की गई है।
शासनदेश के खिलाफ विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। लिहाजा नए सिरे से विज्ञापन जारी किया जाए। जिसमें आरक्षण के नियमों के हिसाब से पद विज्ञापित किए जाएं। डॉ. हरी राम का कहना है कि अनुसूचित जाति, जन जाति और पिछड़े वर्ग का हक मारा जा रहा है। ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए हर स्तर पर नियमानुसार लड़ाई लड़ी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें