Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की 4438 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें खास बातें
Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 : राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। पुलिस विभाग ने शुक्रवार को कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर 2021 से शुरू होगी और 3 दिसंबर 2021 तक चलेगी। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सामान्य, ड्राइवर व पुलिस दूरसंचार अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड से दिसंबर 2021/जनवरी 2022 में आयोजित हो सकती है। सही तिथि की सूचना बाद में दे दी जाएगी।
योग्यता
- जिला पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है।
- आरएसी व एमबीसी बटालियन (बैंड सहित ) कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
- पुलिस दूरसंचार - फिजिक्स व मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास।
- कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन के पास एक वर्ष पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस हो।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपये और आरक्षित वर्गों को 400 रुपये होगा।
चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) से किया जाएगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
लिखित परीक्षा में पांच गुणा अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा। दक्षता परीक्षा में कांस्टेबल पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। महिला उम्मीदवारों को 35 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी।
कैसे करें आवेदन
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का एसएसओ आईडी होना चाहिए। अगर आवेदनक का एसएसओ आईडी नहीं है तो वह sso.rajasthan.gov.in पर एसएसओ आईडी बना सकता है। उम्मीदवार https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए 9352323625 या 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें