RPSC RAS 2021 : आरपीएससी आरएएस प्री रिजल्ट को लेकर विवाद शुरू, प्रश्नों की गतल जांच को लेकर हाईकोर्ट में याचिका
RPSC RAS 2021 : राजस्थान लोग सेवा आयोग की ओर से आरपीएससी आरएएस प्री परीक्षा 2021 के रिजल्ट को लेकर विवाद शुरू हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक याचिका कर्ता ने प्रश्नों उत्तर की गलत जांच का आरोप लगाते हुए कोर्ट में याचिका दायर की है। मामले में जोधपुर हाईकोर्ट अगले सप्ताह सुनवाई कर सकता है। इधर आरपीएससी ने आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 का पाठ्यक्रम और परीक्षा योजना भी आज जारी कर दी है। इससे पहले 22 नवंबर को आरपीएससी आरएएस प्री परीक्षा 2021 की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी थी।
Final Answer Key for Raj. State and Sub. Services Comb. Comp Exam (Pre) - 2021
उम्मीद है कि मुख्य परीक्षा की डेट जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। आपको बता दें कि 27 अक्टूबर को हुई आरएएस प्री की लिखित परीक्षा का रिजल्ट रिकॉर्ड कम समय में 23 दिन के भीतर ही जारी कर दिया गया था।आरपीएससी आरएएस प्री रिजल्ट में पुरुष वर्ग में जनरल कैटेगरी की कट ऑफ 84.72 रही है। जबकि महिला वर्ग में जनरल कैटेगरी की कटऑफ 79.63 रही। परीक्षा के लिये 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया और परीक्षा में करीब 50 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
आयोग की ओर से राज्य के सभी 33 जिलो में उक्त आरएएस-प्री के लिए 988 पदों हेतु 27 अक्टूबर 2021 को परीक्षा आयोजित की गई थी। इनमें राज्य सेवा के 362 पद तथा अधिनस्थ सेवा के 625 पद है। आरपीएससी आरएएस प्री में 20102 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।
RPSC RAS Pre Cut Off 2021 : जानें क्या रही कटऑफ
सामान्य पुरुष-84.72
सामान्य महिला- 79.63
ईडब्ल्यूएस पुरुष- 84.72
ईडब्ल्यूएस महिला- 79.63
एससी पुरुष- 72.69
एससी महिला- 66.20
एसटी पुरुष- 76.85
एसटी महिला- 72.22
ओबीसी पुरुष- 84.72
ओबीसी महिला- 79.63
एमबीसी पुरुष- 84.72
एमबीसी महिला- 79.63
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें