UP Lekhpal 2021: लेखपाल भर्ती प्रक्रिया में हुए हैं कुछ अहम बदलाव, जानें क्या इसके सिलेबस में भी बदलाव है संभव
हुए हैं कुछ महत्वपूर्ण बदलाव :
लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा लेखपाल की पिछली भर्तियों की तुलना में थोड़ी अलग होगी। दरअसल UPSSSC द्वारा आयोजित किये जाने वाले लेखपाल भर्ती से इस बार इंटरव्यू को हटा दिया गया है। लेखपाल भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में पहले इंटरव्यू भी शामिल होता था, लेकिन इस बार की भर्ती प्रक्रिया में इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य में होने वाली पिछली लेखपाल भर्तियों में 100 नंबर की परीक्षा में से 80 नंबर की लिखित परीक्षा होती थी और 20 नंबर का इंटरव्यू आयोजित किया जाता था।
क्या सिलेबस में बदलाव है संभव :
लेखपाल भर्ती में किस सिलेबस के हिसाब से प्रश्न पूछे जाएंगे, इसकी पूरी जानकारी तो नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी। हालांकि, अब परीक्षा में ज्यादा दिन का समय नहीं बचा है, इसलिए इस बात की उम्मीद कम ही है कि इस परीक्षा के पुराने एग्जाम सिलेबस में बदलाव होगा। यह उम्मीद लगाई जा रही है कि लेखपाल की परीक्षा में अभ्यर्थियों से पिछली लेखपाल परीक्षाओं के तर्ज पर सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान तथा ग्राम समाज एवं विकास जैसे टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जा सकते हैं। अभ्यर्थियों से इन चारों विषयों से 25-25 अंक के 25 प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें