UPSSSC Recruitment 2021: यू.पी. राजस्व लेखपाल भर्ती के आयोजन में लेटलतीफी क्यों, आखिर आयोग को अब किस बात का है इंतजार
अब ऐसे में प्रतियोगी उम्मीदवारों के मन में इस बात को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर राजस्व लेखपाल भर्ती आयोजित किए जाने में इतना समय क्यों लग रहा है? क्या भर्ती निकाले जाने तक जो उम्मीदवार अधिकतम आयुसीमा पार कर चुके होंगे, उन्हें भी इस भर्ती में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। इस तरह के कई सवालों को लेकर कैंडिडेट्स उधेड़बुन की स्थिति में बने हुए हैं। इस भर्ती से जुड़ी किसी अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं।
क्या हो सकती है भर्ती में देरी करने की वजह
यूपी राजस्व लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा में शामिल होने की आस लगाए बैठे उम्मीदवारों का इंतजार कब खत्म होगा? यह अपने आप में एक बड़ा सवाल बनता जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, पहले इस भर्ती की जिम्मेदारी राजस्व परिषद की हुआ करती थी, जोकि अब यूपी सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन को सौंपी जा चुकी है। लेकिन राजस्व परिषद की ओर से आयोग की आरक्षण संबंधी कई सुझाव दिए गए हैं, जिन्हें लागू कराने की प्रक्रिया को लेकर अभी तक इस भर्ती का आयोजन नहीं किया जा सका। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द से जल्द आयोग द्वारा राजस्व लेखपाल भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है।
PET में कितने नंबर पाने वाले कैंडिडेट्स को लेखपाल बनने का मौका
यूपीएसएसएससी की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में लगभग 24 लाख प्रतियोगी उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से करीब 17 से 18 लाख अभ्यर्थियों को ही इस एग्जाम में बैठने का मौका मिल पाया था। इस परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद कई लोगों का यह भी मानना है कि जल्द ही आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्व लेखपाल पदों की इस भर्ती में न्यूनतम 70 से 75 पर्सेंटाइल अंक हासिल करने वाले प्रतियोगी उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में दावेदारी करने का मौका दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो एक अनुमान के मुताबिक पीईटी में शामिल हुए 17 लाख अभ्यर्थियों में से केवल 3 से 4 लाख उम्मीदवारों को ही लेखपाल भर्ती में आवेदन करने का मौका मिल पाएगा। हालांकि इस संबंध में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें