इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए 22 दिसंबर से शुरू होगा साक्षात्कार
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 22 दिसंबर से शुरू होगा। शुरुआत व्यवहार एवं संज्ञानात्मक केंद्र यानी सीबीसीएस से हो रही है। इविवि की वेबसाइट पर इस केंद्र में असिस्टेंट और और एसोसिएट प्रोफेसर के रिक्त पदों के साक्षात्कार का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जानकारों का कहना है कि इस केंद्र में शिक्षकों की संख्या कम है, इस कारण सबसे पहले इसका साक्षात्कार कराया जा रहा है।
साक्षात्कार एमएनएनआईटी परिसर स्थित कुलपति आवास पर होगा। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए सुबह 8:30 बजे और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए सुबह 10 बजे से साक्षात्कार होगा। बता दें कि इविवि में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 596 पदों पर भर्ती के लिए इसी साल अक्तूबर-नवंबर में आवेदन लिए गए थे। शिक्षक भर्ती में 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 356, 40 विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर के 170 और 36 विषयों में प्रोफेसर के 70 पद शामिल हैं।
कम अभ्यर्थियों को बुलाने पर सवाल
साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी होने के बाद कम अभ्यर्थियों को बुलाने पर सवाल उठ गए हैं। सीबीसीएस में असिस्टेंट प्रोफेसर के तीन पदों के सापेक्ष 15 और एसोसिएट प्रोफेसर के तीन पदों के सापेक्ष पांच अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों का आरोप है कि यह कार्य परिषद में लिए निर्णय के खिलाफ है। छात्रों के मुताबिक कार्य परिषद में एक पद के सापेक्ष आठ अभ्यर्थियों को बुलाने का निर्णय हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें