AKTU : तकनीकी शिक्षा में सरकारी संस्थानों का दबदबा बरकरार
पढ़ाई चाहे प्राइमरी स्तर की हो या उच्च शिक्षा...अक्सर बच्चे और उनके अभिभावक प्राइवेट संस्थानों में दाखिले के लिए लालायित रहते हैं। तकनीकी शिक्षा के मामले में तो यह और भी ज्यादा देखा जाता है कि मां-बाप लाखों रुपए खर्च करके महंगे प्राइवेट संस्थानों में बच्चों का दाखिला करवाते हैं...लेकिन जब मेधा सूची को देखा जाए तो कहानी इससे उलट है क्योंकि तकनीकी शिक्षा में ज्यादातर मेधावी सरकारी संस्थानों से ही निकल रहे हैं।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) का दीक्षांत समारोह 16 दिसम्बर को होने जा रहा है। इसके लिए एकेटीयू ने हाल ही में अपनी मेडल सूची जारी की है। 92 मेडल की इस सूची में 35 मेडल सरकारी संस्थानों के छात्र-छात्राओं को मिले हैं और 59 प्राइवेट कॉलेजों को। यूं देखने में प्राइवेट कॉलेजों का पलड़ा भारी दिखता है लेकिन सही तस्वीर यह है कि 35 मेडल सात सरकारी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने अपने नाम किए हैं, वहीं 59 मेडल, 35 प्राइवेट कॉलेजों के बच्चों में बंटे हैं। संख्या के मामले में सरकारी संस्थान प्राइवेट से बहुत कम हैं, लिहाजा मेडल सूची में सरकारी संस्थानों का ग्राफ ऊपर है।
लखनऊ-कानपुर की स्थिति बेहतर : अब मंडल की बात करें तो 35 प्राइवेट संस्थानों के मेधावियों में 21 पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हैं और केवल 14 पूर्वी और मध्य उप्र के कॉलेजों से हैं।इनमें सबसे ज्यादा लखनऊ और कानपुर के कॉलेजों के छात्र हैं। वहीं सात सरकारी संस्थानों की सूची में पांच लखनऊ और कानपुर के हैं। एक झांसी और एक नोएडा का कॉलेज है।
छात्राएं एक बार फिर इस क्षेत्र में आगे
अन्य क्षेत्रों की तरह ही तकनीकी शिक्षा में भी छात्राएं आगे हैं। एकेटीयू इस बार 92 मेडल दे रहा है, जिनमें से 52 पर छात्राओं ने कब्जा किया है। इन 52 में से 19 गोल्ड मेडल हैं, अन्य सिल्वर और ब्रॉन्ज हैं। चांसलर्स गोल्ड मेडल और कमल रानी वरुण मेमोरियल मेडल भी दो छात्राओं ने ही अपने नाम किया है।
सरकारी कॉलेजों को मिले मेडल
- बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, झांसी 07
- फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, लखनऊ 06
- यूपी टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट 06
- इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ 05
- सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज, लखनऊ 04
- कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सुल्तानपुर 04
- यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, नोएडा 01
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें