BEL Recruitment 2021: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स
BEL Recruitment 2021: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आवेदन की लास्ट डेट 26 दिसंबर 2021 है। बीईएल की इस भर्ती से कुल 36 रिक्तियों पर योग्य उम्मीवारों का चयन किया जाना है।
बीईएल के भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रोजेक्ट इंजीनियरों को शुरुआत में दो साल के लिए भर्ती किया जाएगा। इसे बाद में दो साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है। यह व्यक्तिगत परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले बीईएल भर्ती नोटिफिकेशन देखें लें।
BEL Recruitment 2021 Notification
बीईएल की इस भर्ती में आवेदक को बीई/बीटेक पास होना जरूरी है। बीटेक की डिग्री किस डिसीप्लीन में हो इसके लिए अभ्यर्थी पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी के पास सभी वर्षों/सेमेस्टर्स की मार्कशीट और सर्टिफिकेट होना जरूरी है। बिना संबंधित मार्कशीट के आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क - सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपए। आवेदन शुल्क जमा कराने के बाद रिफंड नहीं किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें