CTET 2021 : अभ्यर्थी मॉक टेस्ट से कर रहे सीटीईटी ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी
सीबीएसई द्वारा सेंट्रल टीचर एजिब्लिटी टेस्ट (सीटीईटी) के मॉक टेस्ट में हर दिन सौ से 150 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। वहीं, तीन सौ अधिक अभ्यर्थी हर दिन कंप्यूटर पर होने वाली सीटीईटी की जानकारी ले रहे हैं। सीबीएसई द्वारा पहली बार सीटीईटी कंप्यूटर बेस्ड लिया जायेगा। परीक्षा लगभग एक महीने चलेगी। सारे अभ्यर्थी कप्यूटर पर अच्छे से परीक्षा दें, किसी तरह की दिक्कतें ना हो, इसके लिए बोर्ड द्वारा मॉक टेस्ट की सुविधा दी गयी है। ज्ञात हो कि सीटीईटी 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित की जायेगी। बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है।
बोर्ड द्वारा हर जोन में मॉक टेस्ट केंद्र बनाया गया है। बिहार की बात करें तो सेंट डॉमिनिक सोवियोज हाई स्कूल में सीटीईटी का केंद्र बनाया गया है। केंद्र पर कंप्यूटर लैब में हर दिन शिफ्ट वार मॉक टेस्ट आयोजित किया जा रहा है। सेंट डॉमिनिक सोवियोज हाई स्कूल के निदेशक जीजे गॉल्स्टॉन ने बताया कि मॉक टेस्ट हर दिन आयोजित हो रहा है।
सौ से ज्यादा बनाया गया मॉक टेस्ट मॉडल
मॉक टेस्ट के लिए बोर्ड ने सौ से ज्यादा मॉडल टेस्ट बनाया है। इसमें एक से आठवीं तक के लिए अलग-अलग मॉडल बनाया गया है। एक अभ्यर्थी मॉक टेस्ट सौ बार दे सकते है। बोर्ड की मानें तो मॉक टेस्ट का मौका पिछले दो महीने से दिया जा रहा है। इसका फायदा सैकड़ों छात्रों को मिला है। जो छात्र केंद्र पर नहीं पहुंच पाते है, उनके लिए काउंसिलिंग केंद्र बनाया गया है। बोर्ड द्वारा काउंसिलिंग केंद्र का हेल्प नंबर जारी किया गया है। इससे छात्र कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की जानकारी ले रहे हैं। बिहार में काउंसिलिंग केंद्र भी सेंट डॉमिनिक सोवियोज हाई स्कूल को ही बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें