Lucknow University: एमसीए, बीसीए और बीटेक विषम सेमेस्टर की परीक्षा एक जनवरी से
एमसीए, बीटेक और बीएसीए सेमेस्टर परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है। परीक्षाओं के लिए लखनऊ में नोडल परीक्षा केन्द्र दो से तीन दिनों में बनाए जाएंगे। वहीं रायबरेली, सीतापुर, हरदोई और लखीमपुर के लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हुए महाविद्यालयों की परीक्षा दिसम्बर 2021 के लिए प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी कर दी गई है। पहले इन केन्द्रों का सत्यापन किया जाएगा। जिसके बाद फाइनल मोहर लगेगी।
50 दिनों की ऑफलाइन क्लास के बाद परीक्षाएं
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद ऑनलाइन कक्षाएं ही संचालित हो रहीं थीं। 24 अक्तूबर से ऑफलाइन परीक्षाओं का संचालन शुरू हुआ। जिस दौरान विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया भी जारी थी। अब लगभग 50 दिनों की ऑनलाइन कक्षाओं के बाद सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू की जा रही हैं। 15 दिसम्बर से विषय सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि परीक्षा में जितने पाठ्यक्रम से प्रश्न आने हैं, उतना कोर्स पूरा करा दिया गया है। वहीं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जो कोर्स पूरा नहीं होने की बात कह रहे हैं।
13 दिसम्बर तक भर सकेंगे परीक्षा फार्म
लखनऊ विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं की मांग को देखते हुए परीक्षा फार्म भरने की अन्तिम तिथि 13 दिसम्बर तक बढ़ा दी है। एक तरफ विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 दिसम्बर से होनी हैं। वहीं दूसरी ओर अभी फार्म भरे जा रहे हैं। लखनऊ के नोडल केन्द्रों पर भी कोई बात नहीं बनी है।
चार जिलों में नोडल केन्द्र बनाएं
लखनऊ विश्वविद्यालय ने रायबरेली, सीतापुर, हरदोई और लखीमपुर में सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रस्तावित नोडल केन्द्र बना दिए हैं। रायबरेली में दयानन्द डिग्री कॉलेज, फिरोज गांधी कॉलेज, बैसवारा डिग्री कॉलेज, डा भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय, सर्वोदय विद्यापीठ पीजी कॉलेज एवं कमला नेहरू पीजी कॉलेज को नोडल केन्द्र के लिए प्रस्तावित सूची में रखा है। इसी क्रम में सीतापुर में आरएमपीपीजी कॉलेज, हाजी नवाब अली डिग्री कॉलेज, सीतापुर शिक्षा संस्थान, श्रीगांधी डिग्री कॉलेज, एसडब्लू दयाशंकर पटेल महाविद्यालय,हरदोई में दिव्यानन्द विद्या मंदिर महाविद्यालय, श्री बालाजी महराज महाविद्यालय, सीएसएन पीजी कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय पिलानी एवं बीएन डिग्री कॉलेज और लखीमपुर में वाईडी कॉलेज, बीएकेपी कॉलेज, सीजीएन कॉलेज, तक्षशिला पब्लिक महाविद्यालय एवं राजकीय महाविद्यालय पलियाकाला को नोडल केन्द्रों की प्रस्तावित सूची में रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें