PRSU : शोध के लिए आठ शिक्षकों को मिले 9.95 लाख रुपये
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों से जुड़े आठ शिक्षक शोध के लिए चयनित हुए हैं। इसमें सभी शिक्षकों को कुल नौ लाख 95 हजार 900 रुपये का अनुदान स्वीकृत किया है। रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना के तहत मिलने वाली ग्रांट से चयनित शिक्षक अहम शोध करेंगे।
पीआरएसयू में सामाजिक कार्य और दर्शनशास्त्रत्त् विभाग के प्रो. विवेक सिंह और डॉ. अविनाश श्रीवास्तव को 1,82,000, प्राचीन इतिहास विभाग के प्रो. राजकुमार को 1,82,500, प्राचीन इतिहास विभाग के प्रो. प्रशांत सिंह को 1,95,000 रुपये की अनुदान स्वीकृत की गई है। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी में इतिहास विभाग के डॉ. शिवाकांत त्रिपाठी को 86,000 और सैदाबाद स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जंतु विज्ञान विभाग के डॉ. अशोक कुमार वर्मा को 1,92,000 रुपये की ग्रांट को मंजूरी मिली है। कुलभाष्कर आश्रम पीजी कॉलेज में जंतु विज्ञान विभाग के डॉ. अनुराग त्रिपाठी को 75,500, शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. पवन पचौरी को 1,29,200 और एग्रीकल्चर एक्सटेंशन विभाग के डॉ. जितेंद्र सिंह भदौरिया को 1,29,200 रुपये के अनुदान की स्वीकृति मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें