Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

RPSC : भर्ती परीक्षाओं में प्रश्न पत्र बनाने को लेकर आरपीएससी ने लिए ये अहम फैसले



 RPSC : भर्ती परीक्षाओं में प्रश्न पत्र बनाने को लेकर आरपीएससी ने लिए ये अहम फैसले

राजस्थान लोक सेवा आयोग ( आरपीएससी ) द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षाओं के प्रश्न पत्र बनाने और उनकी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को आयोग अध्यक्ष डॉ. शिवसिंह राठौड़ द्वारा विद्वानों व आयोग के अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष डॉ. शिव सिंह राठौड़ ने बताया कि इसके लिए सबसे पहले विषय विशेषज्ञों का डेटाबेस अपडेट करते हुए इसका विस्तार किया जाएगा। विषय विशेषज्ञों की सूची में निर्धारित पदक्रम के सरकारी अधिकारियों, शैक्षणिक अनुभव युक्त विद्धजन, सशस्त्र बलों के निर्धारित रैंक के अधिकारियों, वैज्ञानिकों, इंजीनियर तथा विषय विशेष के अनुसंधानकर्ताओं को पर्याप्त रूप से समाहित करने का प्रयास किया जाएगा।  

डॉ. राठौड़ ने कहा कि अभ्यर्थी की बुद्धि- लब्धि  के प्रायोगिक, व्यवहारिक तथा शैक्षणिक ज्ञान के संतुलित आंकलन में वृद्धि के लिए आयोग द्वारा इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रश्न-पत्रों और मूल्यांकन की गुणवत्ता, पारदर्शिता, परीक्षा की शुचिता, समय पर परिणाम निकालना तथा अभ्यर्थियों का समुचित परीक्षण आयोग का दायित्व है। इसके लिए अभ्यर्थी हित में आयोग द्वारा निरंतर प्रयास व नवाचार किए जाते रहेंगे।डॉ राठौड ने कहा कि विशेषज्ञ सूची की अपडेशन प्रक्रिया के सुचारू संचालन व अन्य पहलुओं पर सुझाव के लिए कॉलेज शिक्षा विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक जेएस सोखी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा।

पेपर सेटिंग व साक्षात्कार प्रक्रिया को लेकर होगा कार्यशाला का आयोजन

डॉ. राठौड़ ने बताया कि डेटाबेस अपडेशन व अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद विशेषज्ञों की कार्यशाला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसमें प्रथम चरण में बहुविकल्पीय प्रश्न-पत्र निर्माण का प्रशिक्षण व नियमावली की जानकारी दी जाएगी। द्वितीय चरण में ऑन स्क्रीन मार्किंग प्रणाली, मूल्यांकन तथा साक्षात्कार प्रक्रिया को और अधिक पुष्ट करने के लिए विचार-विमर्श व प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इससे वादकरण में कमी आएगी तथा परीक्षाओं के समयबद्ध परिणाम जारी करने में और सहायता मिलेगी। प्रक्रियाओं के संवर्धन से अभ्यर्थियों को अपनी काबिलियत साबित करने के और व्यापक अवसर मिल सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें