UPTET 2021 New Date : दिसंबर के किस-किस रविवार को परीक्षाएं, चेक कर रहा बेसिक शिक्षा विभाग
UPTET 2021 New Date : यूपीटीईटी की नई तिथि के ऐलान से पहले उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग यह चेक कर रहा है कि राज्य में दिसंबर माह के चारों रविवार के दिन कौन कौन सी परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। विभाग की कोशिश है कि यूपीटीईटी की नई तिथि किसी अन्य भर्ती या प्रवेश परीक्षा से न टकराए। परीक्षा नियामक प्राधिकारी दिसंबर में ही टीईटी करवाना चाह रहा है। बताया जा रहा है कि आज बुधवार को नई परीक्षा तिथि की घोषणा हो सकती है।
सचिव परीक्षा नियामक निलंबित एसटीएफ ने हिरासत में लिया
इस बीच टीईटी पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें एसटीएफ ने हिरासत में ले लिया है। देर रात तक एसटीएफ मुख्यालय में उनसे पूछताछ जारी रही।मंगलवार को ही बस्ती जिले से एक सहायक अध्यापक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में एसटीएफ अब तक 37 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। बेसिक शिक्षा विभाग की सचिव अनामिका सिंह की तरफ से सोमवार को ही देर शाम सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के निलंबन आदेश जारी कर दिया गया था। परीक्षा में गोपनीयता बरतने में लापरवाही के लिए प्रथमदृष्ट्या दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें