Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 3 जनवरी 2022

राहत की खबर! IIT कानपुर के वैज्ञानिक का दावा- अप्रैल तक ख़त्म हो जाएगी तीसरी लहर, चुनावी रैलियों को लेकर दी चेतावनी


राहत की खबर! IIT कानपुर के वैज्ञानिक का दावा- अप्रैल तक ख़त्म हो जाएगी तीसरी लहर, चुनावी रैलियों को लेकर दी चेतावनी

दिल्ली-मुंबई के अलावा अब देश के अन्य राज्यों में भी कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है. उधर IIT कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक और पद्मश्री प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल (IIT Kanpur scientist Manindra Agrawal) ने दावा किया है कि कोरोना की तीसरी लहर (Coronavirsu Third Wave) दूसरी की तरह घातक नहीं होगी और ये अप्रैल तक ख़त्म हो जाएगी. हालांकि उन्होंने चुनावी रैलियों को लेकर चिंता जाहिर की है और कहा है कि ये संक्रमण को तेजी से फैलाने में मददगार साबित हो सकती हैं. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि इन रैलियों में अक्सर कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं होता नज़र आता जो कि चिंता की बात है।

HT की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रोफ़ेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि चुनावी रैलियों में बड़ी संख्या में लोग गाइडलाइन का पालन किए बगैर पहुंचते हैं, ऐसे में संक्रमण का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि वे चुनाव की तारीखों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते लेकिन अगर ऐसे ही रैलियां होती रहीं तो संक्रमण रफ़्तार पकड़ सकता है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार ही नहीं लोगों को भी अलर्ट रहने की जरूरत है।

अफ्रीका और भारत को सबसे कम खतरा

मणींद्र अग्रवाल ने कोरोना के मामलों की गिनती के लिए अपना गणितीय मॉडल भी तैयार किया है. इसी मॉडल के मुताबिक भारत में जनवरी में तीसरी लहर आएगी, मार्च में 1.8 लाख केस रोज आ सकते हैं. राहत की बात यह रहेगी कि हर 10 में से 1 को ही अस्पताल की जरूरत पड़ेगी, मार्च के मध्य में दो लाख बेड की जरूरत होगी. मणींद्र अग्रवाल पहले ही कह चुके हैं कि अफ्रीका और भारत में 80 फीसदी जनसंख्या 45 वर्ष से नीचे वाली है. दोनों ही देशों में नेचुरल इम्युनिटी 80 फीसदी तक है. दोनों ही देशों में डेल्टा वेरिएंट म्यूटेंट के कारण रहा है. उन्होंने दावा किया, दक्षिण अफ्रीका की तरह भारत में भी अधिक प्रभाव पड़ने की संभावना कम है।

कोरोना के नए मामलों से बढ़ी चिंता

कोरोना वायरस और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने लोगों को सहमा दिया है. पिछले 24 घंटों के भीतर देश में 32 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं और 116 मौतें हुई हैं. साथ ही 10 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर भी हुए हैं. कोविड संक्रमितों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र सबसे टॉप पर है. इस राज्य में 11877 कोविड केस दर्ज किए गए. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 6153, दिल्ली में 3194, केरल में 2802 और तमिलनाडु और कर्नाटक में एक दिन के भीतर हजार से ज्यादा कोरोना केस मिले. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 11,877 नए मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है. इनमें से अकेले मुंबई में ही रविवार को 8063 नए कोविड मामले सामने आए. वहीं, यहां ओमिक्रॉन संक्रमण के 50 मरीज सामने आए. इसके अलावा राज्य में 24 घंटे के भीतर 9 मौतें भी दर्ज की गईं.

उधर, पश्चिम बंगाल में कोरोना मामलों का आंकड़ा एक दिन में 6153 तक पहुंच गया. अकेले कोलकाता ने 3000 का आंकड़ा पार किया. पिछले 24 घंटों में शहर में 3194 नए मामले सामने आए. राज्य में 8 मौतें भी दर्ज की गईं. इसके साथ ही बंगाल में सक्रिय मरीजों बढ़कर 17038 तक हो गए हैं. वहीं, राजधानी नई दिल्ली में 24 घंटे के भीतर आए कोरोना वायरस के 3194 नए मामलों ने हड़कंप मचा दिया. इस जानलेवा वायरस से 1 मौत भी हुई. रेट 4.59% पर पहुंच गई है. साथ ही यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 8397 तक पहुंच चुकी है. इससे पहले 20 मई को कोविड के 3231 केस सामने आए थे।

दक्षिण भारत में भी स्थिति चिंताजनक

अब दक्षिण के राज्य केरल की बात करें तो यहां एक दिन में दो हजार से ज्यादा यानी 2802 कोरोना संक्रमित पाए गए. साथ ही ओमिक्रॉन के भी 45 नए मामलों की रविवार को पुष्टि हुई. राज्य में अब तक कुल 152 पर नए वैरिएंट के पीड़ित हो हो चुके हैं. साथ ही यहां 19 हजार से ज्यादा मरीज एक्टिव हैं. इसके अलावा तमिलनाडु में आज 1594 नए केस दर्ज किए गए और 6 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 9304 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों के भीतर 624 मरीज रिकवर भी हुए. खास बात यह रही कि आज यहां कोई ओमिक्रॉन का केस दर्ज नहीं किया गया. हालांकि, राज्य में ओमिक्रॉन पीड़ितों की संख्या 121 बनी हुई है।

अब कोविड मामलों की संख्या में 6वें नंबर पर है कर्नाटक. इस राज्य में रविवार को कोरोना वायरस के 1187 नए मामले और 6 मौतों की पुष्टि हुई. कर्नाटक के मंत्री बीसी नागेश भी कोरोना संक्रमित हो गए थे. प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा कोरोना के सक्रिय मरीज हैं. इसके साथ ही गुजरात में भी अब कोरोना संक्रमित 1000 का आंकड़ा छूने के करीब हैं. रविवार को राज्य में 968 कोविड मरीजों की पुष्टि हुई और एक मौत भी दर्ज की गई. राज्य में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के भी 136 मरीज हैं।

8 राज्यों में कोई भी संक्रमित नहीं

पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर गौर करें तो देश के 8 राज्यों लक्षद्वीप, दादर नगर हवेली और दमन द्वीप, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, लद्दाख, त्रिपुरा, झारखंड और पंजाब में रविवार को एक भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं मिला।

आज से किशोरों का वैक्सीनेशन

कोरोना की तीसरी लहर के संकेत के बीच देश में पहली बार 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन आज से शुरू हो रहा है. इस एज ग्रुप के लिए भारत बायोटेक कंपनी की कोवैक्सीन (Covaxin) को मंजूरी दी गई है. Co-WIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से शुरू हो चुका है. इसके लिए स्कूल आईडी या आधार कार्ड समेत कोई भी सरकारी पहचान पत्र का उपयोग किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन पहले से इस्तेमाल फोन नंबर के साथ भी किया जा सकता है और नए नंबर से भी कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद या सीधे केंद्र पर पहुंचकर बच्चे टीका लगवा सकते हैं।

अन्य प्रदेशों में आज का कोविड अपडेट

हरियाणा -577, यूपी-552, ओडिशा-424, गोवा 388, राजस्थान-355, बिहार-352, छत्तीसगढ़-290, तेलंगाना-274, उत्तराखंड-259, जम्मू और कश्मीर और आंध्र प्रदेश 165, असम-156, मध्य प्रदेश-151, चंडीगढ़-96, हिमाचल प्रदेश-76, पुडुचेरी-27, मणिपुर-16, अंडमान निकोबार-10, मेघालय-8, सिक्किम-7 और नगालैंड में सिर्फ 1 मरीज.

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें