Delhi School Reopen Updates : दिल्ली में स्कूल और कॉलेज फिलहाल रहेंगे बंद, खोलने को लेकर फैसला अगले सप्ताह
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घटते कोरोना संक्रमण के बीच स्कूल और कॉलेजों को फिर से खोलने को लेकर फैसला अगले सप्ताह लिया जाएगा। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में स्कूल और कॉलेजों को फिर से खोलने को लेकर फैसला नहीं हो सका। डीडीएमए की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में इस मसले पर चर्चा होगा।
इससे पहले दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों के चलते उपमुख्मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों को फिर से खोले जाने के संकेत दिए थे। दिल्ली में पिछले दस दिन में संक्रमण दर 30 फीसदी से घटकर बुधवार को 10 फीसदी पर आ गई है। सिसोदिया ने कहा था कि डीडीएमए की बैठक में स्कूल खोलने की सिफारिश करेंगे। सिसोदिया ने कहा था कि कोरोना महामारी के चलते बीते दो वर्ष में स्कूल बंद होने से न केवल बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हुआ है, बल्कि उन पर मानसिक और भावनात्मक रूप से भी नकारात्मक असर पड़ रहा है। बच्चों के पढ़ाई से दूरी को खत्म करने, सामाजिक, भावनात्मक रूप से मजबूत बनाने के लिए स्कूल खोलना जरूरी हो गया है। ऑनलाइन पढ़ाई कभी भी ऑफलाइन की जगह नहीं ले सकती।
पाबंदियों में दी गई ये ढील
- वीकेंड कर्फ्यू खत्म।
- बाजारों में सम-विषम प्रतिबंध हटाया गया।
- 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल खोले जाएंगे।
- शादियों में 200 लोगों की अनुमति दी गई।
- नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें