Most important one liner gk in hindi for UP LEKHPAL 2022| Important GK Questions in hindi
SIDBI का मुख्यालय कहाँ है ? – लखनऊ
गाँधी जी को ‘महात्मा’ की उपाधि किसने दी ? – रविंद्रनाथ टैगोर
सत्य के साथ मेरे प्रयोग ( My Experiment with Truth ) पुस्तक के लेखक कौन थे ? – महात्मा गाँधी
भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौन-सा है ? – भारत रत्न
फिल्म के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च भारतीय पुरस्कार कौन सा है ? – दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
भारत का सर्वोच्च वीरता पदक कौन सा है ? – परमवीर चक्र
पहली बार पदम पुरस्कार कब दिया गया था ? – 1954
भारत का ‘शेक्सपीयर’ किसे कहा जाता है ? – कालिदास
भारत के पूर्वी तट पर स्थित पत्तन कौन-कौन से है ? – पारादीप और हल्दिया
कोलकाता बंदरगाह किस प्रकार के बंदरगाह का उदाहरण है ? – नदीय बंदरगाह
राज्यसभा को भंग करने के लिए कौन सक्षम है ? – कोई नहीं
1959 में पंचायती राज स्थापित करने वाले भारत के पहले दो राज्य कौन से थे ? – राजस्थान और आंध्रप्रदेश
श्रीमती इंदिरा गाँधी के समाधी स्थल का नाम क्या है ? – शक्ति स्थल
संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम अंतराल कितना हो सकता है ? – 6 महीने
लोकलेखा समिति किसके समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करता है ? – लोकसभा अध्यक्ष
इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ? – मधुमेह
बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? – असम
आँवले में कौन-सा विटामिन प्रचुर मात्रा में मिलता है ? – विटामिन सी
भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ? – विलियम बैंटिक
कागज का आविष्कार किस देश में हुआ था ? – चीन
भारत में सिक्के कहाँ-कहाँ ढाले जाते है ? – मुंबई, कोलकाता ( अलीपुर ), हैदराबाद ( सैफाबाद और चेरलापल्ली ), उत्तरप्रदेश ( नोएडा )
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री कहाँ स्थित है ? – पेराम्बूर ( चेन्नई )
भारत का सबसे घनी आबादी वाला राज्य कौन-सा है ? – बिहार
भारत की जनसँख्या में ऋणात्मक वृद्धि दर किस दशक में दर्ज की गई थी ? – 1911-21
प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई ? – 1951 ई.
चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया ? – नालंदा विश्वविद्यालय
नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की ? – कुमार गुप्त प्रथम
चीनी यात्री ह्वेनसांग किसके शासनकाल में भारत आया था ? – हर्षवर्धन
चीनी यात्री फाहियान किसके शासनकाल में भारत आया था ? – चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
कौन सा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है ? – O ( O-)
कौन सा रक्त समूह सर्वग्राही ( ग्रहनकर्ता ) है ? – AB+
भारत, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF ) का सदस्य कब बना ? – 1947 में
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF ) का गठन कब हुआ ? – 27 दिसंबर 1945
अंतर्राष्टीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ है ? – वाशिंगटन डीसी
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ( NABARD ) की स्थापना कब की गई ? – 1982
नाबार्ड का मुख्यालय कहाँ है ? – मुंबई
टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ? – जॉन लोगी बेयर्ड
भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ? – रजिया सुल्तान
‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ? – भगत सिंह
केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गो के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए शुरू किया गया पोर्टल कौन-सा है ? – GATI
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस तिथी को मनाया जाता है ? – 28 फरवरी
नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के विरुद्ध प्रस्ताव पारित करने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा है ? – केरल
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किस तिथि से डिजिटल पेमेंट प्रणाली ( FAST Tag ) को अनिवार्य कर दिया गया है ? – 1 दिसंबर 2019 से
29 अगस्त 2019 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस अभियान की शुरुआत की ? – फिट इंडिया अभियान
कर दाताओं के लंबित विवादों के निपटारे के लिए ‘सबका विश्वास’ योजना कब से शुरू हुआ ? – 1 सितंबर 2019
नए रेलवे जोन ‘दक्षिण तट रेलवे’ का मुख्यालय कहाँ है ? – विशाखापटनम में
मध्यप्रदेश का शिवपुरी राष्ट्रीय पार्क किस लिए प्रसिद्ध है ? – तेंदुआ और चीतल के लिए
कान्हा नेशनल पार्क कहाँ स्थित है ? – मध्य प्रदेश
विश्व का एकमात्र तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान केबुल लाम्जाओ कहाँ स्थित है ? – मणिपुर
भारत में प्रथम जैवमंडल रिजर्व की स्थापना कहाँ हुई ? – नीलगिरी
कुगटी वन्य पशु विहार किस राज्य में स्थित है ? – हिमाचल प्रदेश
चिपको आंदोलन किससे संबंधित है ? – वन संरक्षण
किस वेद में सभा और समिति को प्रजापति की दो पुत्रियाँ कहा गया है ? – अथर्ववेद
लौह पुरुष किस महापुरुष को कहा जाता है ? – सरदार पटेल
‘नेताजी’ किस महापुरुष को कहा जाता है ? – सुभाष चंद्र बोस
दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधी स्थल का नाम क्या है ? – विजय घाट
महाभारत के रचयिता कौन है ? – महर्षि वेदव्यास
अर्थशास्त्र नामक पुस्तक किसने लिखी है ? – चाणक्य ( कौटिल्य )
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ? – 8 मार्च
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन-सा है ? – गोवा
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है ? – राजस्थान
ओणम किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? – केरल
दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी ? – 1911 में
सबसे चमकीला ग्रह कौन-सा है ? – शुक्र ग्रह
मौलिक कर्तव्य को किस संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया ? – 42वें संविधान संशोधन द्वारा
42वां संविधान संशोधन कब हुआ था ? – 1976 में
भारत के केंद्रीय बजट को अधिकतम बार किसने प्रस्तुत किया है ? – मोरारजी देसाई
दूसरी पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी ? – महालनोबिस मॉडल
भारतीय मुद्रा का पहला अवमूल्यन किस वर्ष में हुआ था ? – 1966
वित्त आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ? – के सी नियोगी
अर्थशास्त्र के लिए किस भारतीय को नोबेल पुरस्कार मिला ? – अमर्त्य सेन
जिन वस्तुओं का मूल्य और मात्रा के बीच सकारात्मक संबंध है, उन्हें क्या कहा जाता है ? – निम्नस्तरीय वस्तुएँ
भारत की सबसे पुरानी बीमा कंपनी का नाम क्या है ? – ओरिएंटल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
भारत में सड़को की लंबाई में कौन सा राज्य पहले स्थान पर है ? – महाराष्ट्र
‘वित्तीयन घाटा’ का मतलब यह है की सरकार किससे पैसा लेती है ? – भारतीय रिजर्व बैंक
केंद्रीय हिंदी समिति के अध्यक्ष कौन होते है ? – प्रधानमंत्री
भारत के संविधान का कौन सा भाग नगर पालिकाओं के बारें में बात करता है ? – भाग 9 ( क )
गरीबी हटाओ नारा किस वर्ष दिया गया ? – वर्ष 1971 में
‘गरीबी हटाओ देश बचाओ’ नारा किसने दिया ? – श्रीमती इंदिरा गाँधी
सरकार द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था ? – 1949
एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कौन-सा है ? – बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
दुनिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कौन सा है ? – एम्स्टर्डम स्टॉक एक्सचेंज
पेस मेकर का संबंध शरीर के किस अंग से है ? – ह्रदय
मानव शरीर के किस ग्रंथि को ‘मास्टर ग्रंथि’ कहा जाता है ? – पियूष ग्रंथि
कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौन सा है ? – हीरा
संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ? – 24 अक्टूबर 1945
संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण देने वाले भारतीय कौन थे ? – अटल बिहारी वाजपेयी
संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्य कितने वर्ष के लिए चुने जाते है ? – 2 वर्ष
संयुक्त राष्ट्र संघ का 193वां सदस्य कौन सा देश बना था ? – दक्षिण सूडान
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ? – 10 दिसंबर
स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन थे ? – लॉर्ड माउन्टबेटन
तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था ? – रामचंद्र पांडुरंग
शिमला समझौता कब हुआ था ? – 2 जुलाई 1972
इंग्लैंड में भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की ? – दादा भाई नौरोजी
जालियाँवाला बाग़ हत्याकांड में जनरल डायर का सहयोग करने वाला भारतीय कौन था ? – हंसराज
साइमन कमीशन को और किस नाम से जाना जाता है ? – वाइट मैन कमीशन
प्रथम गोलमेज सम्मलेन कब हुआ था ? – 12 सितंबर 1930
तरुण स्त्री सभा की स्थापना कहाँ हुई थी ? – कलकत्ता
हिंदी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ? – 14 सितंबर
संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया है ? – अनुच्छेद 343
चारमीनार कहाँ स्थित है ? – हैदराबाद
चारमीनार का निर्माण कब और किसने किया ? – 1591 ई. में सुल्तान मुहम्मद कुली क़ुतुब शाह ने
‘मारो फिरंगी को’ नारा किसने दिया ? – मंगल पांडेय
सती प्रथा को समाप्त करने में सबसे अधिक प्रयास किस समाज सुधारक का रहा ? – राजा राममोहन राय
किसने कहा की ‘प्रस्तावना संविधान की कुंजी है’ ? – अर्नेस्ट बार्कर
भारत के राष्ट्रपति बनने वाले एकमात्र लोकसभा अध्यक्ष कौन थे ? – नीलम संजीव रेड्डी
खेल दिवस कब मनाया जाता है ? – 29 अगस्त
किसके जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ? – मेजर ध्यानचंद
विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ? – 5 जून
‘करो या मरो’ नारा किसने दिया ? – महात्मा गाँधी
SIDBI ( Small Industries Development Bank of India ) की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ? – वर्ष 1990
भिलाई इस्पात संयंत्र किस देश की सहायता से स्थापित किया गया है ? – रूस
विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील लिमिटेड कहाँ स्थित है ? – भद्रावती ( कर्णाटक )
भारत में अभियंता दिवस ( Engineers Day ) कब मनाया जाता है ? – 15 सितंबर
भारत की सिलिकन वैली किस शहर को कहा जाता है ? – बंगलुरु
स्वतंत्रता के बाद विकसित किया गया पहला पत्तन कौन-सा था ? – कांडला
कांडला पत्तन कहाँ स्थित है ? – कच्छ की खाड़ी ( गुजरात )
टिहरी बाँध का निर्माण किस नदी पर किया गया है ? – भागीरथी नदी
इंदिरा गाँधी नहर को किन नदियों से पानी मिलता है ? – सतलज नदी
नागार्जुन सागर बाँध किस नदी पर स्थित है ? – कृष्णा नदी
सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर है ? – नर्मदा नदी
भारत का सबसे लंबा बाँध कौन-सा है ? – हीराकुंड बाँध ( महानदी )
सलाल जल विधुत परियोजना किस राज्य में है ? – जम्मू कश्मीर ( चेनाब नदी )
मुल्लापेरियार बाँध का झगड़ा किन राज्यों के मध्य में है ? – तमिलनाडु और केरल
किशनगंगा परियोजना भारत तथा किस देश के बीच विवाद का मुख्य कारण है ? – पाकिस्तान
कौन-सा समुद्र पत्तन राउरकेला स्टील संयंत्र के सबसे निकट है ? – पारादीप
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें