UPSSSC : 672 पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा में गलत प्रश्नों के दिए पूरे अंक
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा के 672 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में त्रुटिपूर्ण प्रश्नों पर पूरा अंक देने का फैसला किया है। आयोग के सचिव दिनेश ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया।
उन्होंने कहा है कि आयोग ने अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों के निराकरण के बाद यह फैसला किया है। पहली पाली के प्रश्न पत्र के आठों सिरीज ए से एच तक और दूसरी के प्रश्न पत्र के आठों सिरीज ए से एच तक की संशोधित उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी इसे देख सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें