Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

राजस्थान अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22: लेवल-1 सामान्य व विशेष शिक्षक के 15500 पदों पर शॉर्टिलिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची जारी



 राजस्थान अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22: लेवल-1 सामान्य व विशेष शिक्षक के 15500 पदों पर शॉर्टिलिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची जारी

राजस्थान अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22:  राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 के आधार पर लेवल-1 सामान्य व विशेष शिक्षक के 15500 पदों पर शॉर्टिलिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। इस सबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने रविवार की रात सूचना साझा की है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "अध्यापक लेवल 1 सामान्य व विशेष शिक्षा के पदों को शीघ्र भरने और युवाओं को जल्द नियुक्ति देने के सरकार के संकल्प को पूरा करने की दिशा में विभाग द्वारा इन पदों की भर्ती (2021-22) के एक महत्वपूर्ण चरण को पूरा करते हुए विज्ञापित 15500 पदों के वर्गवार दो गुणा आशार्थियों की सूची आज जारी।"

कार्यालय निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, राजस्थान बीकानेर की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत अध्यापक,लेवल प्रथम (सामान्य शिक्षा तथा विशेष शिक्षा) के 15500 पदों पर सीधी भर्ती  के लिए दिनांक 31-12-2021 को विज्ञापन संख्या 01/2021-22 व 02/2021-22 जारी कर दिनांक 10-01-2022 से 16-02-2022 तक ऑनलाइन आवेदन भरवाए गए।




इस भर्ती में अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए आवेदन में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 के प्राप्तांकों व अन्य सूचनाओं के आधार पर आधार्थियों का गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिए सामान्य शिक्षा तथा विशेष शिक्षा के अलग-अलग वर्गवार विज्ञापित पदों की दो गुणा संख्या तक दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच के लिए शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। इन अभ्यर्थियों की नामवार सूचियां एवं कट-ऑफ मार्क्स तथा दस्तावेज सत्यापन/पात्रता जांच के लिए जिला आवंटन की सूचना विभागीय वेबसाइट www.education.rajasthan.gov.in/elementary पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी इस संबंध में  जारी नोटिस भी यहां देख सकते हैं-

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें