दिल्ली पुलिस में सिपाही के 5500 से ज्यादा पद रिक्त: राज्यसभा में बोली सरकार
Police Constable Vacancy News: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के विभिन्न थानों में सिपाही के 5,500 से अधिक पद रिक्त हैं। राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में राय ने कहा कि दिल्ली में 224 पुलिस थाने हैं और इनके लिए सिपाही के 21,244 पदों की मंजूरी मिली हुई है। उन्होंने कहा कि मंजूर किए गए पदों में से 5,543 पद खाली हैं।
राय ने कहा कि पदों के रिक्त होने की कई वजहें है, जिनमें एक वजह सेवानिवृत्ति भी है। उन्होंने कहा कि नए पदों का सृजन एक गतिशील प्रक्रिया है जबकि रिक्त पदों पर नियुक्ति एक सतत प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने खाली पदों को भरने के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें