CISF GD Constable Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया होने जा रही है समाप्त, नौकरी पाने के लिए लिखित परीक्षा से पहले 5 किलोमीटर की दौड़ में लेना होगा हिस्सा
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा कांस्टेबल/फायर के 1149 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने का आखिरी मौका है। दरअसल CISF ने इसभर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी 2022 से शुरू की थी और यह चार मार्च 2022 को समाप्त होने जा रही है। इस भर्ती के जरिये कुल 1149 पदों पर भर्ती की जाएगी और येभर्तियां देश के विभिन्न राज्यों में होंगी। 18 से 25 साल तक के 12वीं पास अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं और आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट का लाभभी मिलेगा। अभ्यर्थी CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके इस भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।
क्या होगी चयन प्रक्रिया :
इस भर्ती के लिए सफल तरीके से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) में हिस्सा लेना होगा। इन प्रक्रियाओं मेंसफल होने के बाद अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा और फिर आखिर में अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा मेडिकल टेस्ट में भी हिस्सा लेना होगा।
5 किलोमीटर की दौड़ में लेना होगा हिस्सा :
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले PET के लिए बुलाया जाएगा और इसमें इन्हें 5 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लेना होगा। आधिकारिक अधिसूचना केमुताबिक अभ्यर्थियों को इस 5 किलोमीटर की दौड़ को पूरा करने के लिए 24 मिनट का समय दिया जाएगा। अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से संबंधित ज्यादा जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशनमें देख सकते हैं।
इस पैटर्न पर होगी लिखित परीक्षा :
इस भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में कुल 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इन्हें हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय मिलेगा। लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियोंसे जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 25 अंक के 25 प्रश्न एलिमेंट्री मैथेमैटिक्स से 25 अंक के 25 प्रश्न अंग्रेजी/हिंदी से 25 अंक के 25 प्रश्न तथा जनरल नॉलेज एंड अवेयरनेस से 25अंक में 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा में क्वालीफाइंग मार्क्स 35 प्रतिशत तथा एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों केलिए क्वालीफाइंग मार्क्स 33 प्रतिशत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें