UPPRPB Police Recruitment 2022: युवाओं को मिलने वाला है यूपी पुलिस में सिपाही बनने का मौका, 26210 भर्ती की अधिसूचना हो सकती है जारी
उत्तर प्रदेश में पुलिस की नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) राज्य के लाखों नौजवानों को अपना यह सपना पूरा करने का मौका देने वाला है। इसके लिए पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से 26,210 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती आयोजित करने की कवायद जारी है। यूपीपीआरपीबी ने अपनी वेबसाइट पर इन पदों की भर्ती के लिए परीक्षा कराने वाली इच्छुक एवं पात्र संस्थाओं से निविदाएं भी मांगी हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2022 की सांकेतिक घोषणा हो गई है। अब अभ्यर्थियों को भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जारी किए जाने तक का इंतजार करना होगा। इसके लिए यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट पर नजर अवश्य बनाए रखें।
उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया
कांस्टेबल के पदों पर सिलेक्ट होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में पास होना होगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास होंगे, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा।
कितनी मांगी जाएगी अधिकतम आयु
इस पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष व अधितकम 22 साल तक मांगी जाती है। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र में 5-5 साल की छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए भर्ती के लिए जारी होने वाले नोटिफिकेशन को देखना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें