CTET Result 2021 Live Updates : नाराज सीटीईटी अभ्यर्थी बोले- स्कूलों में निकलीं हुई हैं ढेरों भर्तियां, रिजल्ट बिना कैसे करें एप्लाई
CTET Result 2021 Live Updates : सीटीईटी रिजल्ट के इंतजार का आज 14वां दिन है। यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम दो सप्ताह लेट हो चुका है और आगे का भी कुछ अता-पता नहीं। अनिश्चितता की इस स्थिति के बीच सीटीईटी अभ्यर्थियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी #ctetresult2022 #ctetresult #ctet #ctet_suno_pukar जैसे हैश टैग के साथ लगातार सीबीएसई ( cbse ) से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वह अपने ट्वीट्स में शिक्षा मंत्रालय रिजल्ट अपलोड होने के बाद सीईटीटी अभ्यर्थी ctet.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे।
अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं कि सीबीएसई की वजह से वह केंद्रीय विद्यालय समेत विभिन्न स्कूलों में निकली भर्तियों के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट निकालने में बहुत देरी कर रहा है।
CTET Result 2021 Live Updates : सीटीईटी रिजल्ट लाइव अपडेट
एक अभ्यर्थी ने कहा, 'हमारी भावनाओं और भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहा है। बहुत से स्कूलों में भर्तियां निकल रही हैं और वे प्रमाणपत्र की मांग कर रहे हैं। लेकिन हम दिसंबर 2021 के छात्र हमारा प्रमाण पत्र प्रदान नहीं कर सकते हैं।'
हमारी भावनाओं और भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहा है। बहुत से स्कूलों में भर्तीयां निकल रही हैं और वे प्रमाणपत्र की मांग कर रहे हैं। लेकिन हम दिसंबर 2021 के छात्र हमारा प्रमाण पत्र प्रदान नहीं कर सकते हैं। @cbseindia29
— Praveen Choudhary (@Iampchoudhary) February 26, 2022
,इसमें किसकी गलती है?#Ctetresult2022 #Ctet_suno_pukar
नाराज सीटीईटी अभ्यर्थियों का कहना है कि सीबीएसई की ओर से कम से कम नोटिस जारी होना चाहिए कि रिजल्ट कब जारी होगा। उनका कहना है कि वह दिन में कई कई बार सीटीईटी वेबसाइट चेक कर रहे हैं, इसका उनका समय व्यर्थ हो रहा है।
One notice or result 🙏... students ke sath khel rahe hai #CBSC wale😡 #CTET_RESULT_2022#CTET #ctetresult @cbseindia29 #ctetresult2022 pic.twitter.com/7wxnrHMIam
— Satya shri (@199nisha) February 27, 2022
सीटीईटी परीक्षा का आयोजन देश भर में 16 दिसंबर, 2021 से 21 जनवरी, 2022 तक किया गया था। पहली बार परीक्षा ऑनलाइन मोड से ली गई थी। एग्जाम ऑनलाइन मोड से होने के चलते अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि रिजल्ट समय पर जारी कर दिया जाएगा। लेकिन उलटा इसमें देरी हो रही है।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर -1 में पास होने वाले उम्मीदवार पहली कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे। जबकि पेपर-2 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।
सीबीएसई द्वारा सीटीईटी की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में समय समय पर निकलने वाली शिक्षकों की भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें