LU : परीक्षा कक्ष में एक बेंच पर तीन छात्र
लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार से शुरू हुई परीक्षाओं के दूसरे दिन शनिवार को कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने दूसरी पाली में चल रही परीक्षाओं का निरीक्षण किया।शनिवार को सुबह की पाली में बीए तीसरे सेमेस्टर की एआईएच, एमआईएच, एशियन कल्चर, अरब कल्चर व अरेबिक विषयों के पेपर वन की परीक्षाएं आयोजित की गईं।
दूसरी पाली में बीए पांचवे सेमेस्टर की इंग्लिश/फंक्शनल इंग्लिश के पेपर वन की परीक्षाएं हुईं। इसी दौरान कुलपति प्रो. राय अटल ब्लॉक में परीक्षाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां एक दो कक्षों में सामने की एक-एक सीट पर तीन-तीन परीक्षार्थी बैठे मिले। इस पर उन्होंने कक्ष निरीक्षण से सवाल किया।कक्ष निरीक्षक ने बताया कि सीट पर बीच में बैठाए गए परीक्षार्थी को किसी दूसरे कक्ष से यहां भेजा गया है और ऐन मौके पर यहां आने के कारण इस व्यवस्था में बैठाना पड़ा। इसी तरह एक कक्ष में बोर्ड पर कुछ लिखा हुआ भी मिला। इस पर भी कुलपति ने आपत्ति जताई । वहीं बीए के साथ-साथ बीकॉम पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं भी हुईं। जिनमें 444 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें